jammu and kashmir के बारामूला में में बुधवार को हुए आतंकी हमले में एक SPO समेत 2 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने इस बात की जानकारी दी। आतंकियों ने Sopore में खुलेआम पुलिस दल पर फायगिंर कर दी, जिसके चलते SPO वजाहत अहमद और शौकत खांडेय की मारे गए जबकि एक नागरिक उमर सुभन घायल हुआ है।
Sopore के SP जावेद इकबाल ने कहा- एक SPO और एक अन्य शख्स इस हमले में मारे गए। सुभान दुकान चला रहा था और जब आतंकियों ने SPO पर गोलियां चलाई तो एक गोली उसे भी आकर लगी। बाद में बंदूकधारी वहीं से फरार हो गए।
एक अन्य नागरिक शौकत अहमद को इस इलाके में गंभीर चोट आई है। इस हमले के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दी है, ताकि उन आतंकियों को मार गिराया जाए।
स्वास्थ्य अधिकारी ने भी इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि Sopore के सब-डिस्ट्रिक्ट अस्पताल में 2 लोगों को लाया गया। इस हमले के बाद पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।