जहां इस वक्त दुनिया में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है सभी देशों का कोरोना से निजात पाना ही एक मात्र लक्ष्य बन गया है वहीं दूसरी ओर भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान इस संकट काल में भी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। बीते कई दिनों से लगातार पाकिस्तान की ओर से आतंकियों के घुसपैठ की खबरें सामने आ रही हैं। आतंकवादियों की घुसपैठ कराने के पाकिस्तान के मंसूबों को नाकाम करने के लिए सुरक्षाकर्मी पूरी चौकसी बरत रहे हैं। सूत्रों की माने तों एलओसी के पार पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकाने में 300 से ज्यादा आतंकवादी मौजूद हैं और वो भारत में घुसपैठ करने की फिराक में हैं। इस बाबत जम्मू-कश्मीर पुलिस का भी कहना है कि पहले भी पोओके की ओर से इस प्रकार के घुसपैठ के प्रयास हो चुके हैं। साथ ही ये भी कहा कि भारतीय एजेंसियों के नए आकलन के मुताबिक पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की तरफ आतंकवादियों की अनुमानित संख्या 150 से 200 के करीब है और इस वक्त जम्मू क्षेत्र में करीब 100 से 125 आतंकवादी हैं। जम्मू कश्मीर के DGP दिलबाग सिंह ने ज्यादा जानकारी देते हुए कहा कि आतंकवादियों के चार समूह जम्मू कश्मीर में घुसपैठ करने में कामयाब रहे हैं। साथ ही ये भी कहा कि इस जनवरी से लेकर अब तक करीब 30 आतंकवादियों के घुसपैठ की खबर है। वहीं जम्मू कश्मीर के भीतरी हिस्से में 240 से ज्यादा आतंकी सक्रिय हैं। वहीं सुरक्षाबल लगातार जम्मू कश्मीर के भीतरी इलाके में सर्च अभियान चला कर ऐसे छिपे आतंकियों को गिरफ्तार कर रही है। अबतक भारतीय सेना ने 70 से ज्यादा आंतकियों का सफाया कर चुकी है। जिसमें अलग अलग आतंकी संगठनों के 21 कमांडर भी हैं।
