Jaish e Mohammed Terrorist: सुरक्षा एजेंसियों ने कड़ी मुस्तैदी से एक बड़ी आतंकी साजिश को नकाम कर दिया है. रविवार (21 मई) को एनआईए ने जैश ए मोहम्मद (Jaish e Mohammed) के आतंकी को किया गिरफ्तार है. गिरफ्तार किए गए आतंकी का नाम मोहम्मद उबैद मलिक है, जो कुपवाड़ा का रहने वाला है. उबैद पाकित्सान में बैठे जैश के कमांडर से लगातार संपर्क में था.
आतंकी उबैद जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम देने की फिराक में था. गिरफ्तार आतंकी सेना के ट्रुप्स की मूवमेंट और सिक्युरिटी फोर्सेज से जुड़ी जानकारी पाकिस्तान में बैठे अपने कमांडर को भेज रहा था.
आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद
एनआईए की जांच में सामने आया है कि आरोपी आतंकी पाकिस्तान में बैठे जैश कमांडर को गुप्त सूचना, विशेष रूप से सैनिकों और सुरक्षा बलों की आवाजाही के बारे में बता रहा था. एनआईए ने आरोपी के पास से जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने में उसकी संलिप्तता को लेकर कई आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद किए हैं.
खुफिया एजेंसियां अलर्ट मोड पर थीं
जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में आतंकी हमले को लेकर एजेंसी ने 21 जून 2022 को स्वत: संज्ञान लेते हुए केस दर्ज किया था. एनआईए को खुफिया जानकारी मिली थी कि ड्रोन के जरिए बम धमाका करने के लिए सामाग्री भेजी गई है. इसके बाद से ही खुफिया एजेंसियां अलर्ट मोड पर थीं. इस मामले में एनआईए को आज बड़ी कामयाबी हासिल हुई है.
ड्रोन से भेजे जा रहे थे विस्फोटक
एनआईए की जांच के अनुसार, जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में आतंकवादी हमलों को अंजाम देने के लिए आईईडी और विस्फोटक अक्सर ड्रोन से भेजे जा रहे हैं. स्थानीय स्तर पर भी विस्फोटक सामाग्री जुटाई जा रही है. हमलों में मुख्य रूप से अल्पसंख्यकों और सुरक्षा बलों के जवानों को निशाना बनाए जाने की बात सामने आई है.