वेस्ट बैंक और गाजा पट्टी पर इजरायली सैनिकों के साथ झड़प में शुक्रवार को 110 से अधिक फिलिस्तीनी घायल हो गये। वहीं, इजरायल की वायु सेना ने गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर हवाई हमला भी किया। फिलिस्तीन रेड क्रिसेंट सोसायटी के प्रवक्ता इरब फुकाहा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा प्रस्तावित पश्चिम एशिया शांति योजना के खिलाफ कल वेस्ट बैंक में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुआ। फुकाहा ने कहा, “वेस्ट बैंक मे रामल्लाह, अनल-बिरेच, कलकिलया, जेरिको ओर हेब्रोन शहरों में इजराइली सैनिकों के साथ झड़प में 97 फिलीस्तीनी घायल हो गये।’’ प्रवक्ता के अनुसार फिलिस्तीनी प्रदर्शनकारी को तितर-बितर करने के लिए रबर की गोलियों के साथ-साथ आंसू गैस के गोले छोड़े गये।
उन्होंने कहा, “ इसके अलावा गाजा पट्टी में सीमा के पास इजरायली सेना के साथ झडप में 14 फिलीस्तीनी घायल हुए है। दस लोग रबर की गोली लगने से घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।” गत मंगलवार को श्री ट्रम्प ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ वाशिंगटन में इजरायल और फिलिस्तीन के बीच भविष्य में शांति समझौते की शर्तों को निर्धारित किया। नेतन्याहू ने समझौते का समर्थन किया है जबकि फिलिस्तीनी राजनेताओं ने समझौते की निंदा की है और इस पर सहमति नहीं जताई है।
इजरायल की वायु सेना ने गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर हवाई हमला किया है। इजरायली वायु सेना ने शनिवार को यह जानकारी दी। वायु सेना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, “गाजा से आज इजरायली सीमा में रॉकेट्स, मोर्टार्स तथा विस्फोटक दागे गये। इसके जवाब में हमारे लड़ाकू विमानों ने गाजा में हमास के आतंकवादियों को निशाना बनाया।” सेना ने कहा कि गाजा पट्टी की ओर से इजरायल की सीमा में होने वाले हमलों के लिए हमास जिम्मेदार है। इससे पहले वायु सेना ने देर शुक्रवार को कहा था कि पिछले 24 घंटों के दौरान गाजा पट्टी से आठ बार रॉकेट दागे गये हैं।