दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) एक बार फिर से सिर उठा रहा है। पिछले दिनों आईएस प्रमुख बगदादी के मारे जाने के बाद यह आतंकी संगठन कुछ दिन तक शांत रहा। लेकिन शुक्रवार को एक भयानक वीडियो जारी कर आईएस ने दुनिया में सनसनी मचा दी। एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 25 दिसंबर को पूरी दुनिया जहां क्रिसमस मना रहा था, वहीं इस आतंकी संगठन ने 11 ईसाइयों की हत्या कर दी। जिसका वीडियो जारी किया गया है। 56 सेकेंड का यह वीडियो आईएस की समाचार एजेंसी ने जारी किया है। वीडियो में जिन लोगों की हत्या की गयी है उनके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी है लेकिन यह तय है कि वह सभी पुरुष थे।
आतंकी संगठन ने बताया है कि इन सभी लोगों को नाईजीरिया के उत्तर पूर्वी बोर्नो राज्य से पकड़ा गया था। यह वीडियो 26 दिसंबर को जारी किया गया है। माना जा रहा है कि आतंकी संगठन ने क्रिसमस के दिन ही इन लोगों की हत्या की होगी।