Iran Israel Conflict: पिछले एक हफ्ते से चल रहा ईरान-इजरायल संघर्ष अब बेकाबू होता जा रहा है. ईरान ने इजरायल के दक्षिणी हिस्से में मौजूद बेर्शेबा शहर के सोरोका अस्पताल को निशाना बनाया है. ईरान के द्वारा किए गए इस हमले में कम से कम 65 लोग घायल हुए हैं. सोरोका अस्पताल की गिनती शहर के सबसे बड़े अस्पतालों में होती थी. करीब 1000 बेड के इस अस्पताल पर ईरानी मिसाइल गिरते ही चारों तरफ अफरातफरी मच गई.
हालांकि ईरान ने दावा किया है कि इस अस्पताल के आसपास इजरायली सेना के दो सैन्य बेस थे. जिन्हें निशाना बनाकर मिसाइल हमला किया गया. ईरान के द्वारा किए गए इस हमले में दो बुजुर्ग महिलाएं गंभीर रूप से घायल हैं. वहीं 42 लोगों को हल्की चोटें आई हैं.
इजरायली राष्ट्रपति ने दी कड़ी प्रतिक्रिया
ईरान के द्वारा इजरायल के अस्पताल पर किए गए हमले पर इजरायल के राष्ट्रपति बेंजामिन नेतन्याहू ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि हम ईरान के द्वारा किए गए इस हमले का कड़ा जवाब देंगे. हम तेहरान में बैठे ईरानी तानाशाहों से इसकी पूरी कीमत वसूल करेंगे.
ईरान के द्वारा किए गए इस हमले ने अस्पताल में भयंकर तबाही मचाई. इजरायली मीडिया के अनुसार हमले के कारण अस्पताल की खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गईं और इलाके से काला धुआं उठता देखा गया.
10 लाख लोग हैं इस अस्पताल पर निर्भर
इजरायल के बेर्शेबा शहर का सोरोका अस्पताल दक्षिण इजरायल का मुख्य अस्पताल है. अस्पताल की वेबसाइट पर जाने पर पता चलता है कि इस अस्पताल में 1000 से अधिक सीट है. जो इजरायल की 10 लाख आबादी को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करता है. ईजरायल के द्वारा किए गए इस हमले के बाद अस्पताल में नए लोगों की भर्ती को बंद कर दिया गया है. केवल गंभीर स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जूझ रहे लोगों का इस अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.
इजरायल ने किया अराक भारी जल रिएक्टर पर हमला
ईरान के सरकारी टीवी चैनल ने बताया कि इजरायल ने उनके अराक भारी जल रिएक्टर पर हमला किया है. चैनल ने स्पष्ट किया है कि इजरायली हमले में रेडिएशन फैलने का अभी खतरा नहीं है. हमले से पहले ही जगह को खाली करा लिया गया था. इजरायली हमले में किसी रिहायशी इलाकों में नुकसान नहीं हुआ है.
अबतक 400 से ज्यादा मिसाइल दाग चुका है ईरान
पिछले एक हफ्ते से ईरान-इजरायल के बीच चल रहे इस संघर्ष में ईरान को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. एक ईरानी मानवाधिकार संघटन ने जानकारी दी है कि इजरायल के द्वारा ईरान में किए गए इस हमले में 263 आम नागरिकों सहित कम से कम 639 लोग मारे गए हैं. वहीं ईरान के द्वारा किए गए जवाबी हमले में अबतक 24 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.

