अमेरिका ने ईरान पर हमला किया और इस हमले में जनरल कासिम सुलेमानी की मौत हो गई थी उसके बाद अमेरिका और ईरान के बीच युद्ध जैसे हालात बन गए थे । आपको बता दें कि ईरानी सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी की अंतिम यात्रा के दौरान में भगदड़ मच गई । मंगलवार को हुए इस हादसे में 35 लोगों की मौत हो गई, जबकि 48 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं । एक रिपोर्ट के मुताबिक, कासिम सुलेमानी के गृहनगर केरन में सोमवार को अंतिम यात्रा निकाली गई थी ।इसमें 10 लाख से अधिक लोग शामिल हुए । अंतिम यात्रा से पहले भगदड़ मच गई । इस हादसे में सैकड़ों लोग घायल हो गए, जिसमें 35 लोगों की मौत हो गई । इससे पहले सोमवार को मेजर जनरल कासिम सुलेमानी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए तेहरान में लाखों लोग एकत्रित हुए । इनमें देश के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खुमैनी भी थे ।
