नोएडा के SSP वैभव कृष्ण वायरल चैट मामले में सस्पेंड

सर्विस रूल का उल्लंघन करने के आरोप में गौतम बुद्ध नगर जिले के SSP वैभव कृष्ण को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके अलावा 14 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है, जिनमें वे पांच अधिकारी भी शामिल हैं, जिनके नाम SSP वैभव कृष्ण की गोपनीय रिपोर्ट में शामिल थे। अब लखनऊ के SSP कलानिधि नैथानी को गाजियाबाद का SSP बनाया गया है।

जानकारी के मुताबिक, SSP वैभव कृष्ण का जो चैट वायरल हुआ था, उसे फरेंसिक रिपोर्ट में सही पाया गया है। IPS वैभव कृष्ण ने इस विडियो को एडिटेड बताया था। वैभव कृष्ण ने वायरल विडियो के संबंध में खुद FIR कराई थी, जिसके बाद मेरठ के ADG और IG को जांच सौंपी गई थी। जांच के दौरान IG ने विडियो फरेंसिक लैब को भेजा था। SSP वैभव कृष्ण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर मामले की जानकारी दी थी और शासन को भेजी गई गोपनीय रिपोर्ट को लीक किया था।

वैभव कृष्ण के मुताबिक, उन्होंने SSP (गाजियाबाद) सुधीर कुमार सिंह, SP (सुलतानपुर) हिमांशु कुमार, SSP (STF) राजीव नारायण मिश्र, SP (बांदा) गणेश साहा और SP (रामपुर) डॉ. अजय पाल शर्मा के खिलाफ जांच रिपोर्ट भेजी थी। SSP ने साजिश के लिए इन्हीं अफसरों पर आरोप लगाए थे। बता दें कि नोएडा का चार्ज लेते ही वैभव कृष्ण ने अग्निशमन-होमगार्ड विभाग के बड़े अफसरों, पुलिस और पत्रकारों के खिलाफ कार्रवाई की थी। आरोप है कि इसी के बाद उनका विरोध शुरू हो गया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1