ipl-2023-ticket-booking-ipl-ticket-prices-and-how-to-book-ipl-tickets

IPL 2023 Ticket booking: जानिए आईपीएल टिकटों की कीमत, ऑनलाइन या ऑफलाइन कैसे खरीदें

IPL 2023 Tickets booking, IPL Tickets price: आईपीएल 2023 की तैयारियां जोरों पर है और अब कुछ ही दिन बाद 10 टीमों वाली ये सबसे बड़ी टी20 लीग शुरू होने जा रही है। आईपीएल के इस 16वें सीजन का आगाज 31 मार्च 2023 को होगा। कई सालों बाद आईपीएल पहले की तरह भारत के तमाम राज्यों के तमाम शहरों में खेला जाएगा इसलिए फैंस में एक बार फिर उत्सुकता है, मैदान में जाकर मैच का लुत्फ उठाया जाए। ऐसे में सबसे जरूर जानकारी है आईपीएल टिकटों की।

आईपीएल 2023 के पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें आमने-सामने होंगी। हार्दिक पांड्या और एम एस धोनी जैसे दिग्गजों की मौजूदगी इस मैच को और भी खास बनाती है। यही वजह है कि तकरीबन एक लाख की संख्या में दर्शक मैदान पर पहुंच सकते हैं इस मैच को देखने के लिए। साल 2019 के बाद होम और अवे (Home and Away) फॉर्मेट की आईपीएल में फिर से वापसी हुई है इसलिए कई शहरों के लोग मैदान पर जाकर अपने पसंदीदा खिलाड़ियों व टीमों को खेलते देख सकेंगे।

आईपीएल के एक सप्ताह के अंदर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियन का फाइनल, इसको लेकर राहुल द्रविड ने कही यह बात

आईपीएल टिकटों की बिक्री शुरू हो चुकी है और इस बार फैंस पेटीएम इनसाइडर पर भी टिकट खरीद सकते हैं। गुजरात और चेन्नई के बीच होने वाले इस सीजन के पहले आईपीएल मुकाबले के लिए फैंस को सबसे सस्ता टिकट 800 रुपये में उपलब्ध होगा। मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने जा रहा है जहां जरूरतमंद लोगों के लिए व्हीलचेयर की सुविधा की उपलब्ध कराई जाएगी और उनके लिए पहले टिकटों की सुविधा पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर रहेगी।

लखनऊ के फैंस की बात करें तो आज (मंगलवार, 14 मार्च) शाम 6 बजे से इस मैदान पर होने वाले मैचों के लिए टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है। आईपीएल के टिकट आप बुकमायशो (BookMyShow) पर भी ऑनलाइन खरीद सकते हैं। वहींं ऑफलाइन टिकट खरीदना है तो इसके लिए आपको स्टेडियम के टिकट काउंटर तक पहुंचना पड़ेगा।

पहले मुकाबले के बाद अहमदाबाद में होने वाले अगले दो मैचों के लिए भी टिकटों की बिक्री शुरू हो चुकी है। फिलहाल हर वेन्यू के लिए टिकटों की बिक्री शुरू नहीं हुई है और जैसे-जैसे टूर्नामेंट शुरू होकर आगे बढ़ेगा, अन्य शहरों के टिकट भी बिकने शुरू हो जाएंगे।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1