इंटरनेशनल शूटर वर्तिका सिंह की खून भरी मांग

निर्भया गैंगरेप के दोषियों को जल्द से जल्द फांसी पर लटकाने की मांग देश के हर कोने से उठने लगी है। निर्भया कांड के चार गुनहगारों मुकेश, पवन, अक्षय और विनय को फांसी कब होगी इस बात का इंतजार पूरा देश कर रहा है अदालत ने इस मामले को लेकर चारों गुनाहगारों के साथ-साथ तिहाड़ जेल के डीजी को भी तलब किया है। मुद्दा एक ही है फांसी में देरी क्यों और फांसी कब? अभी फांसी को लेकर फैसला अदालत को करना है लेकिन इसी बीच तिहाड़ जेल के सुप्रींटेंडट ने यूपी के डीजी जेल को पत्र लिख कर दो जल्लाद का इंतज़ाम करने और उसे फौरी नोटिस पर तिहाड़ भेजने की गुजारिश की है। पत्र में जिन दो जल्लाद का नाम है उनमें से एक पवन जल्लाद है।

जिसके बाद इंटरनेशनल शूटर वर्तिका सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को खून से पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने निर्भया के गुनहगारों को एक महिला द्वारा ही फांसी दिए जाने की मांग की है। वर्तिका सिंह ने पत्र में लिखा है कि निर्भया मामले के दोषियों को मैं फांसी देना चाहती हूं। इससे पूरे देश में एक संदेश जाएगा कि महिला भी फांसी दे सकती है। उन्होंने लिखा, ‘मैं चाहती हूं कि महिला कलाकार और सांसद मेरा समर्थन करें। मुझे उम्मीद है कि इससे समाज में बदलाव आएगा।

वर्तिका सिंह उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के रायचंद्रपुर गांव की रहने वाली हैं। साल 2013-14 तक दिल्ली स्थित इंद्रप्रस्थ कॉलेज फॉर वीमेन की छात्रसंघ अध्यक्ष रह चुकी हैं। 2012 में वर्तिका ने जर्मनी और 2013 में सिंगापुर में आयोजित शूटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। वे राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर होने वाली शूटिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल कर चुकी हैं।

वर्तिका सिंह ने लिखा है कि जैसी बर्बरता उन्होंने एक महिला के साथ की थी, मेरी मांग है कि उसकी सजा देने का हक भी एक महिला को ही मिलना चाहिए। यह हक़ उन्हें मिलना चाहिए। इससे समाज में बदलाव का संदेश भी जाएगा।अब तक सामने आई खबरों के मुताबिक, निर्भया कांड के दोषियों को फांसी देने की तैयारी चल रही है। 16 दिसंबर के बाद किसी भी दिन निर्भया के दोषियों को फांसी की सजा दी जा सकती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1