वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज का ऐलान करते हुए डाक्टरों और स्वास्थ्य कर्मचारियों को भी बड़ी राहत दी है। Corona के खिलाफ चल रही लड़ाई में सबसे आगे तैनात इन डाक्टरों और कर्मचारियों को वित्त मंत्री ने इंश्योरेंस का तोहफा दिया है। वित्त मंत्री ने कहा कि जो चिकित्सक, पैथालॉजिस्ट व अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी कोरोना से सीधे जंग लड़ रहे हैं, उन्हें अगले 3 महीने तक 50 लाख का बीमा कवर दिया जाएगा। देश में इस समय 12 लाख डाक्टर और 22 लाख स्वास्थ्य कर्मचारी रजिस्टर्ड हैं।
इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में सबसे अहम रोल डाक्टरों और मेडिकल स्टाफ का ही है। अपनी जान खतरे में डालकर यह सभी दिन-रात लोगों का इलाज करने में जुटे हुए हैं।

