Indore News: इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में अब एक और खुलासा हुआ है. इस बार बात राजा के घर से बाहर आई है. खुद राजा के पिता ने चुप्पी तोड़ी है. वह मीडिया के सामने सोमन पर भड़क गए और उस बात को कह दिया जो शायद उनके मन में लंबे समय से दबी थी. मीडिया के सामने राजा के पिता ने केस को नया मोड़ दे दिया है. अब पुलिस इस एंगल पर जांच शुरू कर सकती है.
मृतक राजा के पिता अशोक रघुवंशी ने सोमवार को दावा किया कि राजा की पत्नी सोनम तांत्रिक क्रियाओं में विश्वास करती थी. इंदौर में तेरहवीं की रस्मों के बाद अशोक रघुवंशी ने कहा, “सोनम के कहने पर राजा ने हमारे घर के मुख्य दरवाज़े पर एक पोटली टांगी थी. उसने कहा था कि इससे बुरी नज़र नहीं लगेगी. अब मुझे लगता है कि वह तंत्र-मंत्र में विश्वास करती थी और उसने मेरे बेटे पर इसका प्रयोग किया.”
कभी सोमन से मिली तो…
उन्होंने आगे कहा, “राजा की हत्या के बाद वह पोटली घर से हटा दी गई. यह सब सोचकर दिल कांप उठता है. मेरे बेटे की हत्या करने वालों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए.” वहीं, राजा की मां उमा रघुवंशी ने भी बताया, “सोनम और राजा दोनों मांगलिक थे. हमने एक ज्योतिषी की सलाह पर शादी की तारीख तय की थी. शादी के चार दिन बाद ही सोनम मायके चली गई थी. अगर मैं कभी सोनम से मिलूंगी, तो यही पूछूंगी कि उसने मेरे बेटे को क्यों मरवाया.”
पुलिस को ये भी पता चला
वहीं, पुलिस द्वारा की जा रही जांच में यह भी सामने आया कि सोनम का अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ पहले से संबंध था. उसी के इशारे पर यह हत्या की गई. पुलिस अब हत्या के पीछे के तंत्र-मंत्र, साजिश और साजिशकर्ताओं की भूमिका की गहन जांच कर रही है.

