रविवार सुबह पाकिस्तानी सेना ने आतंकियों की घुसपैठ कराने के इरादे से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें दो सैनिक शहीद हो गए। बॉर्डर पर पाक के दुस्साहस का भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। भारतीय सेना ने इसका करारा जवाब देते हुए POK के आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है। POK से संचालित आतंक के अड्डों पर आर्टिलिरी गन से गोलाबारी जारी है। सीमा पर हालात एक बार फिर तनावपूर्ण हो गए है। पाकिस्तान की तरफ से यह हरकत ऐसे समय की गई है जब करतारपुर कॉरिडोर को लेकर संबंध सुधरते दिख रहे थे।
जानकारी के मुताबिक, भारतीय सेना ने नीलम घाटी (पीओके स्थित) चार टेरर कैंप्स को तबाह किया। सूत्रों का कहना है कि भारत के हमले में पाकिस्तानी सेना के कम से कम 5 जवान मारे गए हैं। भारत द्वारा यह कार्रवाई तंगधार सेक्टर के ठीक दूसरी तरफ POK में की गई है। तंगधार सेक्टर में ही पाकिस्तान ने आज सुबह सीजफायर का उल्लंघन किया था। इसमें जानमाल को भी काफी नुकसान पहुंचा है। एक नागरिक की मौत हुई है और 3 अन्य घायल हुए हैं। कई घर भी पाकिस्तान की गोलीबारी में क्षतिग्रस्त हो गए।