India US Postal Service: अमेरिका के साथ टैरिफ की वजह से हुए खराब रिश्तों के बीच भारत ने बड़ा कदम उठाया है. भारत ने 25 अगस्त से अमेरिका के लिए डाक सेवाएं निलंबित कर दी है. भारतीय डाक विभाग ने शनिवार (23 अगस्त 2025) को इसकी घोषणा की है. भारत ने अमेरिकी कस्टम रूल्स में बदलाव का हवाला देते हुए यह कदम उठाया है. कार्यकारी आदेश के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय डाक नेटवर्क के जरिये खेप पहुंचाने वाले परिवहन वाहकों को डाक पर शुल्क लेना और उसका भुगतान करना आवश्यक है.
29 अगस्त से लगेगी कस्टम ड्यूटी
ट्रंप प्रशासन ने 30 जुलाई को एक आदेश जारी किया था, जिसके तहत 800 डॉलर तक के सामान पर लगने वाली ड्यूटी (सीमा शुल्क) की छूट खत्म कर दी गई. कम कीमत वाले सामान पहले बिना ड्यूटी के अमेरिका पहुंच जाते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. अमेरिका भेजे जाने वाले हर मूल्य के सामान पर 29 अगस्त से कस्टम ड्यूटी लगेगी. हालांकि, दस्तावेज और 100 अमेरिकी डॉलर तक मूल्य वाले गिफ्ट आइटम पर छूट रहेगी.
अमेरिका के नये नियम के बाद भारत ने लिया फैसला
नया नियम इंटरनेशनल इमरजेंसी इकोनॉमी पावर एक्ट (IEEPA) के तहत लागू होगा. अमेरिकी कस्टम और बॉर्डर प्रोटेक्शन (CBP) ने 15 अगस्त 2025 को निर्देश जारी किया कि ट्रंसपोर्ट कैरियर्स और क्वालिफाइड पार्टीज को अंतरराष्ट्रीय डाक शिपमेंट पर ड्यूटी जमा करनी होगी. जिन ग्राहकों ने पहले ही ऐसी सामग्री बुक कर ली है, जो इन परिस्थितियों के कारण अमेरिका नहीं भेजी जा सकती, वे डाक शुल्क वापसी की मांग कर सकते हैं.
डाक विभाग ने कहा कि अमेरिका के लिए पूर्ण सेवाएं जल्द से जल्द बहाल करने के लिए हर संभव उपाय किए जा रहे हैं. डाक विभाग ने कहा कि वह पीआईबी (PIB) के माध्यम से समय-समय पर जानकारी साझा करता रहेगा और सीबीपी-यूएसपीएस से निर्देश मिलते ही संचालन बहाल करने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे.