कोरोना महामारी जहां भारत समेत दुनियाभर की सारी ही गतिविधियों पर ब्रेक लगा दिया है वहीं खेल से जुड़ी विश्व और घरेलू स्तर की प्रतियोगिताएं और टूर्नामेंट पर भी इसका असर पड़ा है। बता दें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी20 विश्व कप को 2022 तक टालने पर विचार कर सकता है। इस बाबत आईसीसी के बोर्ड सदस्यों की 28 मई को बैठक होने वाली है। सूत्रों के मुताबिक दुनियाभर में छाए कोविड-19 महामारी की वजह से 20 विश्व कप पर संशय बरकरार है और ऑस्ट्रेलिया भी इस प्रस्ताव से सहमत हो सकता है। आपको बता दें टी20 विश्व कप इसी साल 18 अक्टूबर से 15 नवंबर होने वाला है। जिसे कोरोना संकट की वजह से 2022 तक के लिए टाला जा सकता है। वहीं ऐहतियात के तौर पर आईसीसी बोर्ड मैच के दौरान गेंद पर पसीना और लार लगाने समेत अन्य कई प्रतिबंध लगा सकती है। वहीं हो सकता है कि मैच खाली स्टेडियम में हो। वहीं 28 मई को होने वाली बोर्ड की बैठक में अध्यक्ष शशांक मनोहर के लिए दो महीने के विस्तार पर भी चर्चा होगी लेकिन मुख्य रूप से ध्यान टी 20 विश्व कप पर फैसला करने पर होगा। वहीं ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच इसी साल नवंबर दिसंबर में खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज को भी टाला जा सकता है।

