सीजफायर के उल्लंघन का भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब, पाक की 10 चौकियां ध्वस्त

इस कोरोना संकट काल के दौरान भी पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर का उलंघन और आंतकियों का घुसपैठ जारी है। बीते गुरूवार को भी लगातार कई घंटों तक सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। लेकिन पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है। बता दें गुरुवार को पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के रजौरी और पुंछ सेक्टर में गोलीबारी की थी, जिसमें सेना के जवान हरचरण सिंह शहीद हो गए थे। जिसकी जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने PoK में LoC से सटी 10 पाकिस्तानी सेना की चौकियों को तबाह कर दिया था। जिसमें पाकिस्तान की कहवलियन नाली सम्हानी सेक्टर में स्थित पाकिस्तानी सेना की चौकियां ध्वस्त हो गई थी। इस गोलीबारी में जहां सेना के एक जवान शहीद हो गए थे वहीं रजौरी के नौशेरा में पाकिस्तानी गोलीबारी में एक पुलिस कर्मी भी घायल हो गए थे।

सूत्रों की माने तो भारतीय सेना की इस कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना को बड़ा नुकसान हुआ है। ये पहली बार नहीं हैं, जब भारतीय सेना ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है, इससे पहले भी बीते साल भारतीय सेना ने सीमा पार स्थित आतंकी कैम्पों को निशाना बनाया था। जिसमें कई आतंकी मारे गए थे। साथ ही इस साल के शुरूआत से ही भारतीय सेना आतंकियों के घुसपैठ को लगातार नाकाम करती आ रही है। वहीं कई आतंकियों को अब तक ढ़ेर कर चुकी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1