राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में भी एक के बाद एक कोरोना संक्रमित नए मामले सामने आ रहे हैं। केवल नोएडा की बात करें तो बीते मंगलवार 6 नए मामले सामने आने के बाद यहां मरीजों की संख्या बढ़कर 45 पहुंच गई है। इससे निपटने के लिए सूबे की योगी सरकार सक्रिय है। जहां पहले गौतम बुद्ध नगर के डीएम बीएन सिंह का तबादला काम में लापरवाही की वजह से किया गया था तो वहीं अब अब मुख्य चिकित्साधिकारी पर गाज गिरी है। खबह है कि गौतम बुद्ध नगर के CMO डॉ. अनुराग भार्गव का तबादला कर दिया गया है। जिस तरह से यूपी में नोएडा करोना संक्रमित मरीजों का सेंटर बन गया है उसे देखते हुए सीएम ने ये कदम उठाए हैं। CMO डॉ. अनुराग भार्गव के स्थान पर डॉ. एपी चतुर्वेदी नोएडा के नए CMO पद का कार्यभार संभालेगें। बता दें तबादले के बाद अब डॉ. अनुराग भार्गव को कोविड-19 के गौतमबुद्ध नगर के नोडल ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी सीईओ नरेंद्र भूषण के साथ अटैच किया गया है। उत्तरप्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा 100 से अधिक पहुंच गई है। इनमें भी ज्यादातक वो लोग हैं जो विदेश की यात्रा करके भारत लौटे हैं। हालत ये है कि नोएडा में रोज नए मामले सामने आ रहा है।
