जहां एक ओर देश में कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है तो वहीं दूसरी प्रचंड गर्मी से लोगों का हाल बुरा है। हर साल की तरह इस साल भी गर्मी आते ही आज लगने की घटनाएं सामने आ रही है। बता दें देर रात दिल्ली की तुगलकाबाद के झुग्गी झोपड़ियों में अचानक आग लगने से पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। झुग्गी झोपड़ियों में लगी आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की करीब 18 से 20 गाड़ियां मौके पर पहुंची। गनीमत ये है कि फिलहाल अभी तक इस आग में किसी जान माल के नुकसान की खबर नहीं है। स्थानीय पुलिस की माने तो रात के करीब 1 बजे आग लगने से कोहराम मच गया जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंचे। फिलहाल अभी आग बुझाने का काम जारी है। वहीं झुग्गी बस्तियों में फंसे लोगों को बाहर निकाला जा रहा है।

