Bangladesh PM Sheikh Hasina news

भारत-बांग्लादेश के बीच हुए MOU पर हस्ताक्षर, PM बोले- ‘नई ऊंचाइयों को छुएंगे दोनों देशों के संबंध’

India-Bangladesh Relations: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना (PM Sheikh Hasina) ने हैदराबाद हाउस में प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक की। इस दौरान भारत-बांग्लादेश के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान भारत बांग्लादेश के बीच कई अहम MOU पर हस्ताक्षर भी हुए। इस दौरान पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि आज हमने आतंकवाद और कट्टरवाद के खिलाफ सहयोग पर जोर दिया है। 1971 की भावना को जीवंत रखने के लिए भी यह बहुत आवश्यक है कि हम ऐसी शक्तियों का मिल कर मुकाबला करें, जो हमारे आपसी विश्वास पर आघात करना चाहती हैं।


पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने दिल्ली में बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना (PM Sheikh Hasina) के साथ एक संयुक्त बयान जारी किया। पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि आज बांग्लादेश, भारत का सबसे बड़ा विकास भागीदार है और इस क्षेत्र में हमारा सबसे बड़ा व्यापार भागीदार है। हमारे बीच सहयोग में निरंतर सुधार हो रहा है।


क्या बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी (PM Modi) ने आगे कहा कि पिछले साल हमने बांग्लादेश की आजादी के 50 साल पूरे होने का जश्न मनाया था। हमने पहला ‘मैत्री दिवस’ भी मनाया। भारत-बांग्लादेश संबंध आने वाले समय में नई ऊंचाइयों को छुएंगे। पीएम मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री शेख हसीना (PM Sheikh Hasina) की यात्रा हमारी आज़ादी के अमृत महोत्सव के दौरान हो रही है और मुझे पूरा विश्वास है कि अगले 25 सालों के अमृत काल में भारत-बांग्लोदश मित्रता नई ऊंचाइयां छूएगी।
कई क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच हुए हस्ताक्षर- पीएम मोदी
पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि आज हमने IT, अंतरिक्ष और न्यूक्लियर एनर्जी जैसे क्षेत्र में भी सहयोग बढ़ाने का निश्चय किया है, जो हमारी युवा पीढ़ियों के लिए रूचि रखते हैं। इसके अलावा आज हमने कुशियारा नदी से जल बंटवारे पर एक महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। ऐसी 54 नदियां हैं, जो भारत-बांग्लादेश सीमा से गुजरती हैं और सदियों से दोनों देशों के लोगों की आजीविका से जुड़ी रही हैं। ये नदियां, इनके बारे में लोक-कहानियां, लोक-गीत, हमारी साझा सांस्कृतिक विरासत के भी साक्षी रहे हैं।


मैं भारत में लगभग 3 साल के बाद आई हूं- पीएम शेख हसीना
बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना (PM Sheikh Hasina) ने भारत को शुभकामनाएं दी। पीएम शेख हसीना (PM Sheikh Hasina) ने कहा कि अगले 25 वर्षों के लिए अमृत काल की मैं शुभकामनाएं देती हूं, क्योंकि भारत आत्मानिर्भर भारत के लिए किए गए प्रस्तावों को प्राप्त करने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि मैं भारत में लगभग 3 साल के बाद आ रही हूं, मैं भारत का धन्यावाद करती हूं और हमारे बीच आगे एक सकारात्मक प्रस्तावों की अपेक्षा करती हूं।


पीएम मोदी और शेख हसीना के बीच हुई थी मुलाकात
इससे पहले बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (PM Sheikh Hasina) ने हैदराबाद हाउस में भारत के पीएम नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की थी। बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा था कि भारत हमारा हमेशा से एक अच्छा साथी रहा है। इस यात्रा से भारत और बांग्लादेश के बीच बहुआयामी संबंधों को और मजबूती मिलेगी। इससे पहले शेख हसीना ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी थी।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1