मोदी तोड़ रहे संविधान की रीढ़ की हड्डी, जंतर- मंतर पर INDIA का हल्ला बोल

संसद से सांसदों की सस्पेंशन के खिलाफ आज इंडिया गठबंधन सड़कों पर है. संसद की सुरक्षा को लेकर सदन में विरोध करने पर लोकसभा-राज्यसभा से 146 सांसदों को निलंबित कर दिया गया था. सत्र समाप्त हो चुका है और आज विपक्ष जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन के लिए पहुंचा है.

संसद से सांसदों के निलंबन के खिलाफ आज इंडिया गठबंधन सड़कों पर उतर आया है. संसद सत्र समाप्त हो चुका है और इसके बाद विपक्ष जंतर-मंतर पर है. संसद की सुरक्षा को लेकर सदन में विरोध करने पर लोकसभा-राज्यसभा से 146 सांसदों को निलंबित कर दिया गया था. आज जंतर-मंतर पर विरोध-प्रदर्शन में कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी नेता राहुल गांधी भी पहुंचे हैं.

संसद में सांसद के निलंबन को लेकर इंडिया गठबंधन का प्रदर्शन 12 बजे शुरू हुआ है. कांग्रेस के कार्यकर्ता लखनऊ में भी सड़क पर उतरे हैं. कांग्रेस कार्यकर्ता बेगम हजरत महल पार्क के पास विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. इंडिया गठबंधन के ऐलान के बाद सरकार के खिलाफ विपक्ष का ये पहला है. इस विरोध प्रदर्शन में समाजवादी पार्टी, टीएमसी, शिव सेना समेत तमाम विपक्षी दलों के नेता पहुंचे हैं.

कांग्रेस सांसद शशि थरूर भी विरोध प्रदर्शन में पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि संसदीय लोकतंत्र पर हमला हो रहा है, जो कि बेहद गंभीर है. रैली का उद्देश्य जनता का लोकतंत्र के सामने मौजूद खतरनाक स्थिति की ओर ध्यान खींचना है. इतिहास में कभी भी 146 सांसदों को निलंबित नहीं किया गया है. बकौल थरूर यह लोकतंत्र पर एक धब्बा है. उन्होंने कहा कि यह हमारे देश के लिए एक राष्ट्रीय अपमान है जो खुद को लोकतंत्र की जननी कहता है.

अगर भाजपा दोबारा आएगी तो ये भी मुमकिन है कि संविधान खत्म कर दे. संविधान को बचाने के लिए इनको सत्ता से हटाना जरूरी है. संविधान के रीढ़ की हड्डी मोदी जी तोड़ रहे हैं.

अगर भाजपा दोबारा आएगी तो ये भी मुमकिन है कि संविधान खत्म कर दे. संविधान को बचाने के लिए इनको सत्ता से हटाना जरूरी है. संविधान के रीढ़ की हड्डी मोदी जी तोड़ रहे हैं.

जंतर-मंतर पर विरोध-प्रदर्शन में पहुंचे ये नेता

  1. दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली
  2. शरद पवार
  3. सुप्रिया सुले
  4. कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी
  5. आम आदमी पार्टी के पंजाब से लोकसभा सांसद रिंकू सिंह
  6. दिग्विजय सिंह
  7. डी राजा
  8. मोहम्मद अजहरुद्दीन
  9. निलंबित सांसद अधीर रंजन चौधरी
  10. शरद पवार
  11. मनोज झा
  12. मनीष तिवारी
  13. जेएमएम सांसद महुआ माजी
  14. शशी थरूर
  15. तारिक अनवर
  16. NCP सांसद फौजिया खान
  17. सीताराम येचुरी

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1