Pakistan

पाकिस्तान में स्वतंत्रता दिवस का जश्न मातम में बदला, फायरिंग में तीन की मौत, 60 से ज्यादा घायल

पाकिस्तान में गुरुवार (14 अगस्त) को आजादी का जश्न मनाया गया, लेकिन यह जश्न मातम में तब्दील हो जाएगा, यह किसे पता था. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक आजादी के जश्न के दौरान हुई फायरिंग में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 60 से ज्यादा लोग घायल हो गए. फायरिंग से हुई मौत में एक वरिष्ठ नागरिक और 8 साल की बच्ची भी शामिल है.

जानकारी के मुताबिक यह हादसा कराची शहर में कई जगहों पर हुआ है. अजीजाबाद में एक बच्ची गली में घूम रही थी, तभी उसे आकर गोली लग गई और मौके पर ही मौत हो गई. वहीं कोरंगी में एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है. लोकल पुलिस ने बताया कि कराची में कई जगहों पर फायरिंग के मामले दर्ज हुए हैं. इसमें कोरंगी के साथ-साथ लियाकताबाद और महमूदाबाद भी शामिल हैं.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1