Ind Vs Pak: विदेश मंत्री एस जयशंकर का पाकिस्तान को सीधा संदेश, ‘दिन में व्यापार, रात में आतंकवाद… अब ये नहीं चलेगा’

Ind Vs Pak: भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान को सीधा संदेश दिया. जयशंकर ने कहा कि दिन में व्यापार और रात में आतंकवाद… अब ये नहीं चलेगा. साथ ही उन्होंने मुंबई आतंकी हमले को लेकर भी पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया.

Ind Vs Pak: भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान को सीधा संदेश दिया. जयशंकर ने कहा कि दिन में व्यापार और रात में आतंकवाद… अब ये नहीं चलेगा. मुंबई आतंकी हमले को याद करते हुए जयशंकर ने कहा कि जब भारत ने इसको लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी, लेकिन अब बर्दाश्त नहीं करेगा. अगर कोई कुछ करता है, तो उसको उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. उन्होंने आतंकवाद को लेकर साफ किया, ‘जब हम जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं, तो इसका मतलब है कि जवाब जरूर दिया जाएगा.’

‘आतंकवाद के खिलाफ मजबूती से खड़े’

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, ‘मुंबई भारत और दुनिया के लिए आतंकवाद-रोधी अभियान का प्रतीक है. जब हम यूएन सिक्योरिटी काउंसिल के मैंबर थे, तब हम काउंटर-टेररिज्म कमिटी के अध्यक्ष थे. हमने पहली बार सुरक्षा परिषद की बैठक मुंबई के उस होटल में की थी, जहां आतंकवादी हमला हुआ था. जब दुनिया देखती है कि आतंकवाद की इस चुनौती के सामने कौन मजबूती से खड़ा है, तो लोग कहते हैं – भारत.’

‘आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा भारत’

एस जयशंकर ने कहा कि, ‘आज हम आतंकवाद से लड़ने में लीडर हैं. मुंबई में जो हुआ, उसे हमें फिर से नहीं होने देना चाहिए. हमें आतंकवाद को भी उजागर करना है. अगर इस तरह का हमला फिर होता है, तो आज का भारत बर्दाश्त नहीं करेगा. मोदी सरकार में ये बदलाव आया है. हम आतंकवाद का खुलासा करेंगे. खुलेआम उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे. अगर कहीं कुछ होता है, तो हम एक्शन लेंगे. आतंकवाद को लेकर हमारा स्टैंड एकदम स्पष्ट है.’

उन्होंने आगे कहा कि मोदी सरकार सीमा सुरक्षा, आतंकवाद- रोधी अभियान और भारत के पड़ोस में अस्थिरता को अच्छी तरह से मैनेज कर रही है. उन्होंने कहा, ‘चाहे वह सीमा सुरक्षा हो, आतंकवाद-रोधी अभियान हो या हमारे पड़ोस में अस्थिरता हो- हम इसे अच्छी तरह से मैनेज कर रहे हैं. दुनिया के क्षेत्रों में तनाव है. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल में रूस-यूक्रेन युद्ध के संबंध में पहल की, वे रूस गए, उन्होंने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की अपनी यात्रा के दौरान राष्ट्रपति पुतिन से भी मुलाकात की.’

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1