IND vs PAK In Asia Cup 2025

IND vs PAK In Asia Cup 2025: एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार खेलेंगे ये 5 भारतीय प्लेयर! यहां देखिए पूरी लिस्ट

IND vs PAK In Asia Cup 2025: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच रविवार, 14 सिंतबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच के लिए अभी टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है. भारतीय स्क्वाड में पांच खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ आज तक एक भी मैच नहीं खेला है. 14 सितंबर को होने वाले मैच में इन खिलाड़ियों को पाकिस्तान के खिलाफ खेलने का मौका मिल सकता है.

पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच खेलेंगे ये खिलाड़ी!
भारत और पाकिस्तान के बीच 2012-13 से कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है. इन दोनों टीमों के बीच क्रिकेट मैच केवल अंतरराष्ट्रीय (ICC) और एशियाई (ACC) इवेंट्स में ही होते हैं. इस वजह से भारत की टीम में शामिल हुए युवा खिलाड़ी अब तक पाकिस्तान के खिलाफ कोई मैच नहीं खेले हैं. इन खिलाड़ियों में भारत के ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा, विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और जितेश शर्मा का नाम शामिल है. इनके साथ ही तिलक वर्मा और रिंकू सिंह ने पाकिस्तान के खिलाफ आज तक कोई मैच नहीं खेला है.

भारत के इन पांच खिलाड़ियों में तीन प्लेयर्स को एशिया कप के पहले मैच में मौका मिला था. अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा और संजू सैमसन यूएई के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में शामिल थे. अगर टीम इंडिया के पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करती, तब ये खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ अपने करियर का पहला मैच खेलेंगे. वहीं रिंकू सिंह और जितेश शर्मा को इंतजार करना होगा. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन का ऐलान 14 सितंबर को मैच से पहले ही किया जा सकता है.

गिल और कुलदीप ने नहीं खेला T20
एशिया कप 2025 टी20 फॉर्मेट में हो रहा है. वहीं भारतीय टीम में शुभमन गिल और कुलदीप यादव दो ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ ODI मैच तो खेला है, लेकिन टी20 अब से पहले पाकिस्तान से कभी आमना-सामना नहीं हुआ. 14 सितंबर को गिल और कुलदीप पाकिस्तान के खिलाफ पहला टी20 मैच खेल सकते हैं.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1