IND vs PAK Asia Cup 2025

IND vs PAK Asia Cup 2025: भारत बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर क्या बोले भज्जी…

IND vs PAK Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में रविवार को भारत बनाम पाकिस्तान मैच है, जिसको लेकर काफी चर्चा है. पहलगाम हमले के बाद पहली बार ये दोनों टीमें आपस में खेल रही है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने एक बार फिर इस मैच को लेकर कहा कि ये नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि जब तक दोनों देशों के बीच रिश्ते बेहतर नहीं हो जाते तब तक न तो क्रिकेट और न ही व्यापार होना चाहिए.

हरभजन सिंह ने कहा कि क्रिकेट में एक दूसरे के साथ खेलने से पहले दोनों देशों के रिश्तों में सुधार होना जरुरी है. बता दें कि 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले में आतंकवादियों ने 26 भारतीय लोगों को मारा था. इसके तार पाकिस्तान से जुड़े होने के कारण भारत में पड़ोसी देश को लेकर गुस्सा है. इससे पहले वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लीजेंड्स में भी भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के साथ खेलने से मना कर दिया था.

भारत बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर क्या बोले भज्जी
हरभजन सिंह ने मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, “भारत बनाम पाकिस्तान मैच हमेशा से सुर्ख़ियों में रहता है लेकिन ऑपरेशन सिंदूर के बाद सभी ने कहा कि क्रिकेट और व्यापार नहीं होना चाहिए. हम वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लीजेंड्स खेल रहे थे, हमने पाकिस्तान के साथ मैच नहीं खेला.”

भज्जी ने आगे कहा, “हर किसी की अपनी सोच है, लेकिन मेरे अनुसार जब तक दोनों देशों के बीच रिश्ते नहीं सुधर जाते तब तक क्रिकेट और व्यापार नहीं होना चाहिए. लेकिन ये मेरी राय है. सरकार कहती है कि मैच हो सकता है तो होना चाहिए. लेकिन दोनों देशों के बीच रिश्ते भी सुधरने चाहिए.”

भारत-पाकिस्तान मैच के टिकट नहीं बिके!
इस बार भारत बनाम पाकिस्तान मैच का क्रेज भी कम दिख रहा है. इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हो कि पहले जहां इन दोनों टीमों के बीच होने वाले मैच के टिकट कुछ घंटे में बिक जाया करते थे वो इस बार नहीं दिखा. इस मैच के लिए लगभग हर स्टैंड के टिकट अभी उपलब्ध हैं.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1