HDFC बैंक के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर है. बैंक अपनी खास इम्पीरिया सर्विस के नियमों में बदलाव करने जा रहा है. यह सर्विस बैंक के चुनिंदा ग्राहकों के लिए है, जिसमें कई खास सुविधाएं मिलती हैं. नए नियम 1 अक्टूबर 2025 से लागू होंगे. बैंक ने अपने ग्राहकों को इसकी जानकारी दे दी है.
इस बदलाव का सबसे बड़ा हिस्सा है टोटल रिलेशनशिप वैल्यू यानी टीआरवी का नया नियम, जिसके तहत ग्राहक और उनके परिवार के खातों में कुल 1 करोड़ रुपये या उससे ज्यादा की राशि होनी चाहिए.
किन ग्राहकों पर लागू होगा ये नियम?
यह नियम उन ग्राहकों पर लागू होगा, जो 30 जून 2025 से पहले इम्पीरिया प्रोग्राम में शामिल हुए हैं. उनके लिए 1 अक्टूबर से नए नियम शुरू होंगे. लेकिन जिन ग्राहकों ने 1 जुलाई के बाद इम्पीरिया प्रोग्राम जॉइन किया है या जिनका स्टेटस अपग्रेड या डाउनग्रेड हुआ है, उनके लिए ये नियम पहले से ही लागू हैं.
टीआरवी का मतलब है कि ग्राहक और उनके परिवार के सभी खातों, जमा राशि, निवेश और कुछ खास लोन का कुल मूल्य. इसमें बचत खाता, चालू खाता और फिक्स्ड डिपॉजिट की राशि शामिल होती है. इसके अलावा, बैंक के जरिए किए गए म्यूचुअल फंड और अन्य निवेश, रिटेल लोन का 20 प्रतिशत हिस्सा, डीमैट होल्डिंग्स का 20 प्रतिशत मूल्य और बैंक के जरिए खरीदी गई बीमा पॉलिसी के प्रीमियम को भी जोड़ा जाता है.
पुराने नियम भी लागू रहेंगे
पुराने नियम भी लागू रहेंगे. अगर कोई ग्राहक Current Account में हर तिमाही 15 लाख रुपये का ऐवरेज बैलेंस रखता है, या बचत खाते में 10 लाख रुपये का ऐवरेज मंथली बैलेंस रखता है, या फिर बचत, चालू और फिक्स्ड डिपॉजिट खातों में मिलाकर 30 लाख रुपये का ऐवरेज मंथली बैलेंस रखता है, तो वह इम्पीरिया प्रोग्राम का हिस्सा बन सकता है. इसके अलावा, अगर किसी का मासिक वेतन 3 लाख रुपये या उससे ज्यादा है और वह एचडीएफसी बैंक के कॉरपोरेट सैलरी खाते में आता है, तो वह भी इस प्रोग्राम में शामिल हो सकता है.
ग्राहकों को मिलती है कई मुफ्त सर्विसेस
इम्पीरिया प्रोग्राम के ग्राहकों को कई फ्री सर्विसेस मिलती हैं, जो आम खाताधारकों को पैसे देकर लेनी पड़ती हैं. इनमें ब्रांचों के बीच फंड ट्रांसफर, चेक पर स्टॉप पेमेंट, चेक कलेक्शन, डुप्लीकेट अकाउंट स्टेटमेंट, मैनडेट रजिस्ट्रेशन, पुराने रिकॉर्ड निकालना, ब्याज और बैलेंस सर्टिफिकेट लेना, और पता या हस्ताक्षर की पुष्टि जैसी सेवाएं शामिल हैं. ये सुविधाएं इम्पीरिया ग्राहकों के लिए मुफ्त हैं, जिससे उनका बैंकिंग अनुभव आसान और खास बनता है.
यह बदलाव इसलिए किया जा रहा है, ताकि इम्पीरिया प्रोग्राम को और खास ग्राहकों के लिए बनाए रखा जाए. अगर आप इस प्रोग्राम का हिस्सा हैं, तो अपने खाते की राशि और निवेश को चेक करें. अगर आपके पास 1 करोड़ रुपये का टीआरवी नहीं है, तो पुराने नियमों के हिसाब से भी आप इस प्रोग्राम में बने रह सकते हैं. यह प्रोग्राम उन लोगों के लिए है, जो बैंक के साथ बड़ा और लंबा रिश्ता रखते हैं. एचडीएफसी बैंक का यह कदम ग्राहकों को बेहतर सेवाएं देने और प्रीमियम बैंकिंग को और मजबूत करने की दिशा में है.