UP: बर्फीली हवाओं का सितम जारी, ठंड ने 30 लोगों की ली जान…

यूपी में बर्फीली हवाओं के चलने की वजह से पिछले 2 दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं इस हाड़ कंपाने वाली ठंड के बारे में मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी अगले दो-तीन ऐसे ही ठंड का कहर जारी रहेगा।

कानपुर के आसपास, बुंदेलखंड और मध्य यूपी के जिलों में कड़ाके की ठंड से 22, जबकि पूर्वांचल में 7 लोगों की मौत हो गई। इसी तरह बाराबंकी में एक की मौत हुई है। इसमें जालौन के एट और आटा क्षेत्र में ठंड से 28 और हमीरपुर में 7 मवेशियों की मौत हो गई।

इस कड़ाके की ठंड के बीच यूपी के कई इलाकों में धूप के इंतजार के बीच बुधवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 2 से 12 डिग्री सेल्सियस तक कम रिकॉर्ड किया गया। लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, बहराइच, सुल्तानपुर, बरेली, कानपुर शहर, खीरी, हरदोई, शाहजहांपुर, नजीबाबाद, बांदा, उरई, हमीरपुर में अधिकतम तापमान सामान्य से 9 से 12 डिग्री सेल्सियस कम रिकॉर्ड हुआ।

पूरे प्रदेश में दिनभर सर्द हवाएं चलने से ठंड का प्रकोप जारी है। बाराबंकी के मोहम्मदपुर खाला निवासी किसान रामकिशोर की ठंड से मौत होने की आशंका जताई गई है। वहीं बस्ती, महराजगंज, सिद्धार्थनगर में एक-एक लोगों की जान चली गई। इसी तरह मिर्जापुर में 2 जबकि वाराणसी और गाजीपुर में ठंड से एक-एक की मौत हो गई है।

इसी तरह कानपुर में बुधवार को अधिकतम तापमान 4 डिग्री लुढ़ककर 12.6 व न्यूनतम 3 डिग्री लुढ़ककर 8.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। यह इस सीजन का अब तक का सबसे कम तापमान है। शहर में इस सीजन में पहली बार चार घंटे के भीतर 7 मरीजों ने कार्डियोलॉजी अस्पताल पहुंचने के पहले ही दम तोड़ दिया। ठंड से सांस लेने में हो रही परेशानी की वजह से 3 मरीजों की जान चली गई।घाटमपुर क्षेत्र में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि कानपुर देहात में एक की ठंड से जान चली गई।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1