Rough weather

Hurricane Kiko: 215KM की रफ्तार से आ रहा भयंकर तूफान, IMD ने किया अलर्ट, जानिए भारत में कितना असर?

Hurricane Kiko: तूफान किको ने अमेरिका को खासा टेंशन में डाल दिया है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि प्रशांत महासागर में उठा हरिकेन ‘किको’ (Hurricane Kiko) एक बार फिर तेज़ी पकड़कर कैटेगरी-4 का खतरनाक तूफानबन गया है और अगले कुछ दिनों में इसका असर हवाई द्वीपसमूह पर पड़ सकता है. वहीं, पोस्ट-ट्रॉपिकल साइक्लोन लोरेना ने मेक्सिको के बाजा कैलिफोर्निया प्रायद्वीप को भारी बारिश से तरबतर कर दिया है.
मौसम केंद्र के मुताबिक, तूफान ‘किको’ की अधिकतम रफ्तार 215 किमी प्रति घंटा (130 मील प्रति घंटा) है और इसमें शुक्रवार देर रात तक और भी ताकतवर होने की संभावना है. फिलहाल यह तूफान हिलो, हवाई से 1,195 मील (1,925 किलोमीटर) पूर्व-दक्षिणपूर्व में था और पश्चिम-उत्तर पश्चिम दिशा में 17 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से बढ़ रहा था.
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि रविवार से ही हवाई के कुछ इलाकों में ऊंची लहरें और खतरनाक रिप करंट देखने को मिल सकते हैं. हालांकि अभी तक किसी द्वीप पर सीधी चेतावनी जारी नहीं हुई है, लेकिन लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
मेक्सिको में लोरेना का कहर
दूसरी ओर, पोस्ट-ट्रॉपिकल साइक्लोन लोरेना (Lorena) ने मेक्सिको के बाजा कैलिफोर्निया प्रायद्वीप में भारी बारिश बरसाई है. शुक्रवार सुबह तक लोरेना की रफ्तार घटकर 56 किमी प्रति घंटा (35 मील प्रति घंटा) रह गई थी और यह काबो सैन लाजारो से 170 मील पश्चिम में लगभग स्थिर था.
मौसम विभाग ने बताया कि लोरेना धीरे-धीरे कमजोर होकर रविवार तक खत्म हो जाएगा, लेकिन तब तक यह बाजा कैलिफोर्निया सुर, बाजा कैलिफोर्निया, सोनोरा और सिनालोआ राज्यों में 30 सेंटीमीटर तक बारिश करा सकता है. इन इलाकों में फ्लैश फ्लडिंग और भूस्खलन का खतरा बना हुआ है.
अमेरिका में कितना असर?
लोरेना का असर एरिज़ोना और न्यू मैक्सिको तक पहुंचा है, जहां 10 सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की गई है और शनिवार तक स्थानीय बाढ़ की संभावना बनी रहेगी.
मौसम विभाग ने कहा है कि ‘किको’ जैसे तूफान कैटेगरी-3 या उससे ऊपर पहुंचते ही ‘मेजर हरिकेन’ माने जाते हैं. ‘किको’ पहले भी इस हफ्ते कैटेगरी-4 तक पहुंचा था, लेकिन शनिवार से इसके धीरे-धीरे कमजोर होने की संभावना जताई गई है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1