देशभर में आज Mahashivratri की धूम है। बाबा भोले के भक्त आज मंदिरों में सुबह से तांता लगाए हुए हैं। ऐसे में आज बॉलीवुड के सेक्सी मैन ऋतिक रोशन भी अपनी Ex Wife व फैमिली के साथ महादेव के मंदिर पहुंचे हैं। पूरे परिवार ने विधि-विधान के साथ भगवान शिव की आराधन कर उनका जलाभिषेक किया है। सभी ने भगवान को दूध, शहद, बेलपत्र व गंगाजल अर्पित कर विधिवत पूजा की है।

Hrithik Roshans ने अपने पिता राकेश रोशन के साथ जल चढ़ाया और भगवान शिव की पूजा की है। इस तस्वीर में उनके परिवार के बाकी सदस्य पीछे खड़े नजर आ रहे हैं। राकेश रोशन और Hrithik Roshans की जोड़ी जल्द ही एक बार फिर वापसी करेगी। इन दिनों दोनों फिल्म कृष-4 पर काम कर रहे हैं। इस तस्वीर में Hrithik Roshans के बेटे ऋहान और ऋदान भगवान शिव की पूजा करते नजर आ रहे हैं।

ऋतिक के ये दोनों बेटे उनकी Ex Wife सुजैन खान से हुए हैं। तस्वीरों मे राकेश रोशन की पत्नी पिंकी रोशन भी पीछे खड़ी नजर आ रही हैं। वहीं अगर हम Hrithik सुजैन खान की लव स्टोरी की बात करें तो उनकी लवस्टोरी बॉलीवुड की सबसे फिल्मी लव स्टोरीज में से एक है। Hrithik पहली ही नजर में सुजैन को दिल दे बैठे थे और इसके बाद उन्होंने किसी तरह सुजैन से संपर्क किया। दोनों ने कुछ दिनों बाद ही एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था।
कुछ साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने साल 2000 में शादी कर ली थी। हालांकि ये रिश्ता कुछ सालों बाद ही कमजोर पड़ने लगा। वहीं साल 2014 में दोनों ने एक दूसरे से तलाक ले लिया था। अभी भी दोनों एक साथ ही फैमिली फंक्शन व टूर के दौरान नजर आते हैं।

