Bihar Crime

‘बिहारी अब और कितनी हत्याओं की भेंट चढ़ेंगे’? चिराग ने लॉ एंड ऑर्डर पर उठाए सवाल तो JDU ने दिया ये जवाब

बिहार में इन दिनों लॉ एंड ऑर्डर सवालों के घेरे में है. हत्याओं का दौर जारी है और कारोबारियों को निशाना बनाया जा रहा है. इसी बीच केंद्रीय मंत्री एवं लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने भी सरकार और प्रशासन पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ‘समझ से परे है कि बिहार पुलिस की जिम्मेदारी क्या है?’

बिहार पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल

डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के बाद चिराग पासवान ने भी बिहार पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं. चिराग पासवान ने X पर पोस्ट कर लिखा- “बिहारी अब और कितनी हत्याओं की भेंट चढ़ेंगे? समझ से परे है कि बिहार पुलिस की जिम्मेदारी क्या है.” बता दें कि इससे पहले चिराग पासवान के सांसद अरुण भारती और शांभवी चौधरी ने भी क्राइम को लेकर सरकार पर निशाना साधा था. सांसद अरुण भारती ने कहा था कि गठबंधन में रह कर सरकार की खामियों को हम उजागर करते रहेंगे. ये गठबंधन धर्म के खिलाफ नहीं है.

अभिषेक झा ने चिराग पासवान का दिया जवाब

वहीं बढ़ते अपराध के बीच डिप्टी सीएम विजय सिन्हा एवं चिराग पासवान के जरिए पुलिस की कार्यशैली पर उठाए जा रहे सवालों पर जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि सहयोगी हों या विरोधी. लोकतंत्र में सबको अपनी बात रखने का अधिकार है. जब से नीतीश कुमार ने सत्ता की बागडोर संभाली है कानून का राज स्थापित किया है. क्रिमनल और क्राइम के साथ नो समझौता की नीति है. पुलिस प्रशासन की ओर से त्वरित कार्रवाई की जाती है. सरकार की मंशा पर सवाल उठाना गलत है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1