Horoscope Today 11 JUNE 2022

आपका दिन मंगलमय हो, आज का राशिफल 2 अक्टूबर 2021

मेष राशि – Mesh Rashi 2 October 2021, Aries Horoscope 2 October 2021
Mesh Rashi 2 October Ka 2021 Rashifal, आज का दिन आपके लिए मिले जुले परिणामों वाला रहेगा, लेकिन व्यापक स्तर पर चीजें आपके पक्ष में होंगी. कार्यस्थल पर बाधाओं और कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा और आपके खर्च बढ़ेंगे. आपको एक नया दृष्टिकोण अपनाना होगा और वांछित परिणामों के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी. यदि यात्रा आवश्यक है तो अपने सामान की देखभाल करें क्योंकि कुछ नुकसान होने की संभावना है. अगर आप अपने बच्चे की नौकरी या शादी को लेकर चिंतित हैं तो अब समय आपके पक्ष में है.
Mesh 2 October 2021 Love Rashifal, आज लव पार्टनर से अनबन हो सकता है. प्रेमिका के साथ अनावश्यक विवाद से दूर रहें. अविवाहित लोग चाहने वाले को प्रपोज कर सकते हैं.

वृषभ राशि / वृष राशि – Vrishabha Rashi 2 October 2021, Taurus Horoscope 2 October 2021
Vrishabha Rashi 2 October Ka 2021 Rashifal, आज आपकी आमदनी में जबरदस्त इजाफा होगा. अचानक से धन प्राप्ति के योग बनेंगे. पारिवारिक जीवन तनाव से भरा हो सकता है, लेकिन आपको स्थिति को चतुराई से निपटना होगा. आपको स्थिति अपने नियंत्रण में करनी होगी और मन की शांति प्राप्त करनी होगी. आप कुछ जिम्मेदारियों में उलझ सकते हैं. आज अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल किसी मुश्किल में फंसे इंसान की मदद करने के लिए करेंगे. आशंका-कुशंका के चलते कार्य प्रभावित होंगे.
Vrishabha 2 October 2021 Love Rashifal, जीवनसाथी को नौकरी में पदोन्नति मिल सकती है. आपकी बुद्धिमता और सतर्कता के कारण प्रेमी का परिवार पसंद करेगा. किसी प्रकार के पारिवारिक साथी के साथ लड़ाई झगड़े से आप बचें. पत्नी के द्वारा धन लाभ के योग बन रहे है, जिससे घर में खुशियां आएगी.

मिथुन राशि – Mithun Rashi 2 October 2021, Gemini Horoscope 2 October 2021
Mithun Rashi 2 October Ka 2021 Rashifal, बिजनेस और नौकरी में परिवार से सहयोग मिलेगा. कार्यस्थल पर सोच-समझकर बोलें. उन्नति के रास्ते खुलेंगे. बिजनेस में फायदा होने के योग बन रहे हैं. घर में उपयोग होने वाली वस्तुएं खरीद सकते हैं. अपनी सोच सकारात्मक रखें. विश्वसनीय व्यक्ति का सहयोग भी मिलसकता है. आपका पार्टनर संवेदनशील मूड में रहेगा. आपकी भावनाओं का सम्मान होगा. आपको अपनी सेहत पर विशेष ध्यान देना चाहिए.
Mithun 2 October 2021 Love Rashifal, लव पार्टनर के साथ रिश्ते मधुर होंगे. उत्तेजना में आकार साथी को भला-बुरा कहने से बचें, अन्यथा रिश्ता बगड़ सकता है. वैवाहिक जीवन में आ रही दिक्कतें दूर होंगी.

कर्क राशि – Kark Rashi 2 October 2021, Cancer Horoscope 2 October 2021
Kark Rashi 2 October Ka 2021 Rashifal, व्यावसायिक संदर्भ में अपने आप को साबित करने के लिए आज आपको कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता हो सकती है. वरिष्ठों को खुश करना थोड़ा मुश्किल हो सकता हैं. इस अवधि के दौरान कड़ी मेहनत और विनम्र स्वाभाव ही सफलता की कुंजी है. सुनिश्चित करें कि कोई आपका विरोध ना कर पाए, अन्यथा कठिन निर्णय आपकी प्रगति को अवरुद्ध कर सकते है. कयासों के लिए समय ठीक नहीं है. जीवनसाथी के गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार के चलते पारिवारिक जीवन अशांतिपूर्ण हो सकता है. भाई-बहनों के साथ तर्क आपको काफी उदास कर सकता हैं और आप असहाय महसूस कर सकते है. ठंड या कुछ अन्य अवरोधक बीमारियों के खिलाफ आपको अपने स्वास्थ्य की देखभाल करने की आवश्यकता है.
Kark 2 October 2021 Love Rashifal, विवाह के लिए रिश्ते आएंगे. लव मैरिज का ग्रीन सिग्नल परिवार से मिल सकता है. पति-पत्नी में आपसी मेल जीवन में संतुलन लाएगा. साथी से नजदीकियां बढ़ेगी. कुछ गलत लोग प्रेमी के रूप में लाइफ में आ सकते हैं.

सिंह राशि – Singh Rashi 2 October 2021, Leo Horoscope 2 October 2021
Singh Rashi 2 October Ka 2021 Rashifal, लव लाइफ़ में दूरियां आपको परेशान कर सकती है. संतान की सफलता देखकर आपका मन खुश होगा. आर्थिक मामलों में आपको लाभ मिलेगा. भविष्य को बेहतर बनाने के लिए आप नये कदम उठायेंगे. बच्चें आपको गर्व करने की वजह देंगे. जीवनसाथी के साथ रिश्तों में ईमानदारी बरतें, नौकरी के नए अवसर मिलेंगे. आपके जीवनसाथी का मिजाज आज बढिय़ा रहेगा. कोई भी कदम उठाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह लेना न भूलें.
Singh 2 October 2021 Love Rashifal, लव पार्टनर के साथ अच्छा रिलेशन रहने वाला है. आज दोस्ती के लिए प्रस्ताव मिलेगा. साथी से बातचीत में भावनाओं पर नियंत्रण रखें. किसी खास महिला मित्र से कुछ नया उपहार मिलेगा.

कन्या राशि – Kanya Rashi 2 October 2021, Virgo Horoscope 2 October 2021
Kanya Rashi 2 October Ka 2021 Rashifal, नौकरी और बिजनेस के फैसले भावनाओं में आ कर न लें. विवादों का सामना करना पड़ सकता है. कोई पुराना विवाद सामने आ सकता है. परिवार की समस्याएं बनी रहेंगी. मानसिक परेशानियां बढ़ सकती हैं. नजदीकी संबंधों में अचानक उलटफेर होने के योग हैं. इससे आपथोड़े परेशान जरूर हो सकते हैं. वाहन का उपयोग सावधानी से करें.
Kanya 2 October 2021 Love Rashifal, आज आपका प्रेमी आपकी भावनाओं की कद्र करेगा. आपकी लव पार्टनर आज आपको कही घूमने के लिए ले जा सकती है. मैरिड लाइफ में विश्वास की कमी रहेगी . हर प्रकार से फायदे का दिन है. व्यापारिक कारोबार से धन-संपत्ति का फायदा मिल सकता है.

तुला राशि – Tula Rashi 2 October 2021, Libra Horoscope 2 October 2021
Tula Rashi 2 October Ka 2021 Rashifal, शिक्षण से जुड़े जातकों की अच्छी प्रगति संभव हैं. रुचि के विषयों में आपका ज्ञान बढ़ेगा. आप आज शिक्षा क्षेत्र में चमकेंगे और नवीन तरीकों से समस्याओं को सुलझाने की अपनी विशेष प्रतिभा के लिए पहचान हासिल करेंगे.व्यवसाय क्षेत्र में आप प्रशंसा प्राप्त करेंगे और अच्छा उत्थान या पदोन्नति भी प्राप्त कर सकते हैं. आपकी लोकप्रियता बहुत बढ़ जाएगी और आपकी आमदनी भी बढ़ेगी जबकि आपके खर्च घटेंगे. बचत आपके आत्मविश्वास के स्तर को बढ़ावा देगी. आपका पारिवारिक जीवन आरामदायक और सुखद रहेगा. आपका जीवनसाथी बहुत प्यार करने वाला और देखभाल करने वाला होगा.
Tula 2 October 2021 Love Rashifal, वौवाहिक जीवन में अशांति के कारण चिंता हो सकती है. ठंढे दिमाग से प्रेमिका के साथ पेश आना अच्छा रहेगा. प्रेमी किसी धार्मिक स्थान पर घुमाने ले जा सकता है.

वृश्चिक राशि – Vrishchik Rashi 2 October 2021, Scorpio Horoscope 2 October 2021
Vrishchik Rashi 2 October Ka 2021 Rashifal, आज आप में से कुछ के जीवन में प्रेम दस्तक दे सकता है. स्वास्थ्य शुभ रहेगा. किसी भी तरह का निवेश करने से पहले उस व्यक्ति के बारे में भली-भांति जाँच-पड़ताल कर लें. आप अपनी दिनचर्या में कुछ बदलाव ला सकते हैं. आपका पूरा ध्यान अपने करियर को आगे बढ़ाने पर रहेगा. किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करके आपको काफी अच्छा महसूस होगा. संतान की उन्नति आपकी खुशी बढ़ा सकती है. कोर्ट व कचहरी के कार्य मनोनुकूल रहेंगे.
Vrishchik 2 October 2021 Love Rashifal, नए मित्र जीवन में प्रवेश कर सकते है और नए लव रिलेशन भी बन सकते है. आंख बंद कर किसी पर भी विश्वास न करें. आपका लव पार्टनर आप से रूठ सकता है, उसका मन खुश करने के लिए फूल या गिफ्ट सही विकल्प रहेगा.

धनु राशि – Dhanu Rashi 2 October 2021, Sagittarius Horoscope 2 October 2021
Dhanu Rashi 2 October Ka 2021 Rashifal, नौकरी में पदोन्नति की संभावना बन रही है. खुद का कोई बिजनेस है तो उस पर पूरा ध्यान रहेगा. बिजनेस और कामकाज से जुड़ी परेशानियां खत्म होंगी. फालतू भाग-दौड़ खत्म हो सकती है. आपके लिए दिन अच्छा रहेगा. घर और ऑफिस, दोनों जगह का माहौल आपके लिएखुशनुमा रहेगा. लव लाइफ और दाम्पत्य जीवन के लिए समय अच्छा है. थकान या तनाव की शिकायत भी हो सकती है.
Dhanu 2 October 2021 Love Rashifal, लव पार्टनर के प्रति नकारात्मक भाव रखना आच्छा नहीं होगा. प्रेमी युगल किसी रोमांटिक जगह की सैर कर सकते हैं. पत्नी के साथ घरेलू काम को लेकर बहस हो सकती है.

मकर राशि – Makar Rashi 2 October 2021, Capricorn Horoscope 2 October 2021
Makar Rashi 2 October Ka 2021 Rashifal, आज आपके पास अनुकूल परिस्थितियां होंगी और आपको सभी तरफ लाभ प्राप्त होगा. कार्यक्षेत्र पर वरिष्ठ और सहकर्मियों के साथ आपके संबंध मधुर रहेंगे और आपको अपनी प्रतिभा और प्रयासों के लिए उचित मान्यता प्राप्त होगी. आपका पारिवारिक जीवन खुशियों से उज्ज्वल रहेगा. आप अच्छे स्वास्थ्य में होंगे और आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा. एक नया व्यवसाय शुरू करने या विवेकपूर्ण निवेश करने के लिए यह बहुत अच्छी अवधि है. आपका नाम और प्रसिद्धि व्यापक होगी और आपके पास नए अधिग्रहण हो सकते है.
Makar 2 October 2021 Love Rashifal, आज आप अपने प्रेम का इजहार जोर-शोर से करेंगे. दिन आपके पक्ष में है और प्रेमी आप पर विश्वास करेगा लेकिन आपकी आदतें और चंचलता आपको गलत दिशा में भटका सकती है. पति-पत्नी में ससुराल पक्ष को लेकर नोंक-झोंक हो सकती है.

कुंभ राशि – Kumbh Rashi 2 October 2021, Aquarius Horoscope 2 October 2021
Kumbh Rashi 2 October Ka 2021 Rashifal, आज का दिन उतार-चढ़ाव भरा रहेगा. कोई भी बड़ा फैसला लेने से पहले घर के बड़ों की सलाह जरूर लें. आपके काम से जीवनसाथी प्रसन्न हो सकते हैं . ऑफिस में आपको किसी नए प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी मिल सकती है. विवाहित लोग अपने जीवनसाथी को खुश करने का कोई न कोई जतन कर सकते हैं. आप सारी चीज़ों को बेहतर तरीके से संभाल लेंगे. कामकाज हो या अन्य कोई जगह आपका व्यक्तित्व प्रभावशाली बना रहेगा.
Kumbh 2 October 2021 Love Rashifal, वैवाहिक जीवन खुशहाल रहने वाला है. किसी कारणवश लव पार्टनर से कुछ समय के लिए दूरी बन सकती है. प्रेमी से झगड़ा करने के कारण मन अशांत रहेगा. पुरानी प्रेमिका का ख्याल मन में आएगा.

मीन राशि – Meen Rashi 2 October 2021, Pisces Horoscope 2 October 2021
Meen Rashi 2 October Ka 2021 Rashifal, आज आप अपनी वाणी पर संयम रखें. अनियमित दिनचर्या के कारण आलस्य और थकान हो सकती है. कुछ छोटे कामों में परेशानियां रहेंगी. इनकम के अनुसार ही खर्चा करें तो अच्छा रहेगा. अपने आत्मविश्वास को नियंत्रण में रखना होगा. किसी बात पर थोड़ी बेचैनी भी होसकती है. जोश में आकर नया निवेश न करें. कामकाज में परेशानियां बढ़ सकती हैं. आपकी सेहत सामान्य रहेगी.
Meen 2 October 2021 Love Rashifal, आपके लिए आज का दिन बड़ा ही शुभ रहेगा. सोशल साईट्स पर आपकी पोस्ट को लाईक मिलेंगे. अपने लवर के साथ अपनी फोटो अपलोड करें. नए लव रिलेशन कायम हो सकते है. प्रेम का रिश्ता नाजुक होता है और विश्वास उसमें रंग भरता है. पार्टनर के साथ शॉपिंग करने जा सकते हैं. वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1