कोरोना की लापरवाही पर केंद्र सरकार की हिदायत, भीड़ से तीसरी लहर की आशंका

देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में एक बार फिर से तेजी देखने को मिल रही है. इस बीच, देश में तीसरी लहर की आशंका भी जताई जा रही है. चिंता का विषय यह है कि पिछले कुछ दिनों में 30 हजार के नीचे आ रहे मामले अब 45 हजार के पार पहुंच गए हैं.

इसी को देखते हुए गृह मंत्रालय ने राज्यों के लिए आदेश जारी किया है. केंद्र ने शनिवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि आगामी त्योहारी सीजन के दौरान कोई बड़ी भीड़ एकत्र न हो.

केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने जारी कोविड-19 दिशा-निर्देशों को एक और महीने के लिए 30 सितंबर तक बढ़ाते हुए कहा कि कुछ राज्यों में दिख रहे स्थानीय प्रसार को छोड़कर, वैश्विक महामारी की समूची स्थिति अब राष्ट्रीय स्तर पर काफी हद तक स्थिर दिखती है.

उन्होंने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखी एक चिट्ठी में कहा कि, ‘कुछ जिलों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या और उच्च संक्रमण दर चिंता का विषय बना हुआ है’. उन्होंने पत्र में लिखा कि, ‘कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों से अपील है कि उच्च संक्रमण दर को देखते हुए सक्रिय रूप से रोकथाम के उपाय करने चाहिए ताकि मामलों में वृद्धि को प्रभावी ढंग से रोका जा सके और प्रसार को रोका जा सके’.

उन्होंने कहा, ‘संभावित वृद्धि की चेतावनी के संकेतों को जल्दी पहचानना और प्रसार को रोकने के लिए उचित उपाय करना महत्वपूर्ण है. इसके लिए स्थानीय दृष्टिकोण की आवश्यकता होगी, जैसा कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की 25 अप्रैल और 28 जून की सलाह में उल्लेख किया गया है.’

गृह सचिव ने उन्हें आगामी त्योहारों के सीजन में बड़ी सभाओं से बचने के लिए उपयुक्त उपाय करने की सलाह दी और यदि आवश्यक हो, तो ऐसी सभाओं को रोकने के लिए स्थानीय प्रतिबंध लागू करें.

बता दें कि पिछले 24 घंटे के दौरान नए मामलों में तेजी और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम होने से देश में एक्टिव केस भी बढ़े हैं. फिलहाल, देशभर में 3, 59, 775 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है.

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1