why-is-manipur-burning-amit-shah-told-real-reason-in-lok-sabha

‘टूटेगा विपक्षी गठबंधन, मोदी ही बनेंगे अगले PM’, लोकसभा में बोले गृह मंत्री अमित शाह, 10 बड़ी बातें

दिल्ली सेवा बिल लोकसभा में पास हो चुका है। गुरुवार को गृह मंत्री अमित शाह ने इस पर चर्चा के दौरान अपनी बात रखी। गृह मंत्री ने बिल को लेकर सरकार का पक्ष रखते हुए विपक्ष पर हमला बोला।

अमित शाह ने कहा कि दिल्ली पूर्ण राज्य नहीं है, इसलिए हमें कानून बनाने का पूरा अधिकार है। इसके साथ ही गृह मंत्री अमित शाह इस दौरान विपक्षी गठबंधन I-N-D-I-A पर भी निशाना साधते नजर आए।

लोकसभा में अमित शाह के भाषण की बड़ी बातें…

  • बिल पर चर्चा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जब इस बिल को पेश किया गया तो विपक्ष ने कई सवाल उठाए। विपक्ष ने बार-बार यह कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ जाकर यह बिल लाया गया। उन्होंने कहा कि आपने माननीय सर्वोच्‍च अदालत के आदेश का मनपसंद हिस्‍सा ही पढ़ा।
  • अमित शाह ने कहा कि संविधान में ऐसे प्रावधान हैं जो केंद्र को दिल्ली के लिए कानून बनाने की इजाजत देते हैं। विपक्ष बिल को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ बता रहा है, लेकिन ऐसा नहीं है
  • इस दौरान अमित शाह ये भी बोले कि आजादी के बाद जवाहरलाल नेहरू, सरदार पटेल और डॉ. अंबेडकर जैसे नेता भी दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने के विरोध में थे।
  • चर्चा के दौरान गृह मंत्री ने दिल्‍ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा। लोकसभा में उन्होंने कहा कि पहले कभी केंद्र और राज्य सरकार के बीच लड़ाई नहीं होती थी। साल 2015 में दिल्ली में एक ऐसी पार्टी सत्ता में आई, जिसका मकसद सिर्फ लड़ना था, सेवा करना नहीं।
  • AAP को घेरते हुए अमित शाह आगे बोले कि समस्या ट्रांसफर-पोस्टिंग करने का अधिकार हासिल करना नहीं, बल्कि अपने बंगले बनाने जैसे भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए सतर्कता विभाग पर कब्जा करना है।
  • इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्षी दलों के गठबंधन पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि गठबंधन से फायदा होने वाला नहीं है। अलायंस चाहे कर लों, लेकिन इसके बावजूद भी पूर्ण बहुमत से एक बार फिर नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने वाले हैं।
  • गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सभी पक्षों से मेरा ये निवेदन है कि वह चुनाव जीतने के लिए किसी पक्ष का समर्थन या विरोध करें, ऐसी राजनीति नहीं की जानी चाहिए। नया गठबंधन बनाने के कई प्रकार होते हैं।
  • गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि विपक्ष के सदस्यों को दिल्ली के बारे में सोचना चाहिए। अपने गठबंधन की मत सोचिए। साथ ही वह आगे ये भी बोले कि मैं कांग्रेस को बताना चाहता हूं कि इस बिल पास होने के बाद वे (AAP) आपके साथ किसी गठबंधन में नहीं आने वाले हैं। बिल पास होने के बाद आपका गठबंधन टूट जाने वाला है। केजरीवाल आपको बाय-बाय कर देंगे।
  • बिल पर चर्चा के दौरान गृह मंत्री ने AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि आप खुद की टीम बनाएं, आपके मुद्दे सबसे अलग हैं।
  • चर्चा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह मणिपुर के मुद्दे पर भी बोले। उन्होंने कहा कि मणिपुर पर जितनी चर्चा चाहें कर लें, मैं जवाब देने के लिए तैयार हूं।
बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1