HIV Positive Person Precautions: HIV एक ऐसा वायरस है जो बिना शोर किए शरीर को अंदर ही अंदर खोखला करता रहता है. लोग अक्सर मानते हैं कि, यह सिर्फ यौन संबंधों से फैलता है, लेकिन सच्चाई इससे कहीं ज्यादा गंभीर और जागरूकता की मांग करती है. हमारे समाज में आज भी HIV/AIDS को लेकर कई भ्रांतियां हैं. लोग इसे केवल फिजिकल संबंधों से जुड़ी बीमारी मानते हैं, जबकि सच यह है कि कुछ अनजाने व्यवहार भी इस वायरस के फैलाव का कारण बन सकते हैं.
डॉ. बताते हैं कि,HIV केवल असुरक्षित यौन संबंधों से ही नहीं फैलता, बल्कि संक्रमित ब्लड, संक्रमित इंजेक्शन यहां तक कि निजी चीजों के साझा उपयोग से भी यह संक्रमण हो सकता है. इसलिए यह जरूरी है कि हम इसके हर पहलू को समझें और इससे बचाव के लिए पूरी जागरूकता रखें.
संक्रमित ब्लड या रक्त उत्पाद
यदि खून चढ़ाने से पहले HIV टेस्ट न किया जाए, तो यह वायरस शरीर में प्रवेश कर सकता है. खासकर गांवों या अनौपचारिक सेटअप में यह खतरा ज्यादा होता है.
सुई या इंजेक्शन का इस्तेमाल
ड्रग्स लेने वाले लोग या फिर किसी बीमारी में बार-बार इंजेक्शन लेने वाले अगर एक ही सुई का इस्तेमाल करें, तो HIV तेजी से फैल सकता है.
संक्रमित व्यक्ति के उपयोग की वस्तुएं
रेज़र, टूथब्रश, या ब्लेड जैसी चीज़ें अगर संक्रमित व्यक्ति के साथ साझा की जाएं और उन पर खून के अंश हों, तो संक्रमण का खतरा होता है.
गर्भावस्था या स्तनपान के दौरान
अगर मां HIV पॉजिटिव है, तो बिना इलाज के यह वायरस गर्भ में बच्चे को या स्तनपान के दौरान भी फैल सकता है.
HIV पॉजिटिव व्यक्ति को क्या सावधानियां रखनी चाहिए?
दूसरों के साथ व्यक्तिगत चीजें साझा न करें, जैसे रेज़र, ब्लेड, टूथब्रश आदि
संरक्षित यौन संबंध बनाए रखें, हमेशा कंडोम का इस्तेमाल करें
दवाइयों का नियमित सेवन करें, डॉक्टर द्वारा बताई गई एंटीरेट्रोवायरल थेरेपी को समय पर लें
खून देने से बचें, संक्रमित व्यक्ति को कभी भी रक्तदान नहीं करना चाहिए.
HIV/AIDS कोई सजा नहीं, बल्कि एक ऐसा संक्रमण है जिससे सतर्कता और जागरूकता से बचा जा सकता है. इसे सिर्फ यौन संबंधों से जुड़ी बीमारी समझना गलत है. गलत धारणाओं को छोड़कर सही जानकारी अपनाना ही आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत है.