दिल्ली NCR समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में मौसम ने एक बार फिर से करवट ले ली है। बीती रात दिल्ली NCR और लखनऊ के कई इलाकों में तेज बारिश हुई जिसकी वजह से ठंड ने वापस से दस्तक दे दी है। बीते दिनों तेज धूम ने जहां मौसम में थोड़ी गर्मी बढ़ा दी थी वहीं देर रात हुई बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं मौसम विभाग की माने तो अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसे ही बना रहेगा। आज पूरे दिन भी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई शहरों में बारिश की संभावना है साथ ही ठंड भी बढ़ सकती है। जहां बीते दिनों लोगों को ठंडी से थोड़ी राहत मिली थी वहीं देर रात हुई बारिश की वजह से हल्की ठंड लौटने के आसार हैं।
