अगर आपका बैंक अकाउंट HDFC बैंक में है तो ये खबर आपके लिए है। खबर है कि आने वाले 29 फरवरी को HDFC बैंक अपना पुराना मोबाइल ऐप बंद कर रहा है। दरअसल पिछले कुछ दिनों से HDFC बैंक अपने उपभोक्ताओं को एक मैसेज भेज रहा है जिसके मुताबिक HDFC बैंक का पुराना ऐप 29 फरवरी को बंद हो जाएगा। जिसका सीधा मतलब ये है कि आप पुराने ऐप के जरिए अपने पैसे ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे और न ही दूसरे बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठा पाएंगे। ऐसे में आपको धबराने की जरूरत नहीं है। HDFC बैंक का नया ऐप गूगल के प्ले स्टोर पर उपलब्ध है आप इसे फ्री में डाउनलोड कर सकते है। HDFC बैंक का दावा है कि ये नया ऐप पहले से ज्यादा फास्ट और सिक्योर है। बैंक की माने तो पुराने ऐप में बीते साल कई शिकायतें मिली थी जिसके वजह से यूजर्स को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इसलिए बैंक ने पुराने ऐप को बंद करने का फैसला लिया है।

