बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी कि अक्षय कुमार का कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री में लंबे समय तक टिके रहने के लिए लगातार मेहनत करते रहना बहुत जरूरी है। अक्षय कुमार को फिल्म इंडस्ट्री में आए हुए करीब तीन दशक हो गए हैं। वहीं बॉक्स ऑफिस पर अपनी सफलता की छाप छोड़ने वाले खिलाड़ी कुमार का कहना है कि सफलताओं ने उन्हें अलग-अलग तरह का काम करने के प्रति सहज बना दिया है।
अक्षय कुमार हाल ही में आई अपनी मूवी “गुड न्यूज” को दर्शकों से मिल रहे प्यार से बेहद खुश हैं। अक्षय ने कहा,“मुझे बहुत अच्छा लगता है कि मेरी सारी फिल्मों को दर्शकों का प्यार और सपोर्ट मिलता है। मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि मेरी फिल्मों ने इतनी कमाई कर ली है। इंडस्ट्री में अब पैसा बढ़ रहा है, जिसके चलते निर्माता छोड़ी-बड़ी हर तरह की फिल्में बना रहे हैं।”