इस वक्त की बड़ी खबर झारखंड के धनबाद शहर से है. कोलनगरी के नाम से मशहूर धनबाद शहर के जोड़ाफाटक आशीर्वाद टावर में भीषण अगलगी की घटना हुई है. अगलगी की इस घटना में 13 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. मृतकों में महिला और बच्ची भी शामिल हैं.
जानकारी के मुताबिक अभी भी टावर में 50 से अधिक लोग फंसे हैं जिनमें बच्चे महिला-बुजुर्ग शामिल हैं. 13 मृतकों में से अभी तक 7 महिलाएं बताई जा रही हैं. घटनास्थल पर रेस्क्यू जारी है लोगों को निकालने की कोशिश लगातार की जा रही है. जिस बिल्डिंग में आग लगी है वहां एक दर्जन एम्बुलेंस, पांच दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची हैं. मौके पर भारी भीड़ जमा है साथ ही अफरा तफरी का माहौल कायम हैं.
स्थानीय पुलिस और प्रशासन लोगों को सुरक्षित निकालने में लगा है. घटना की जानकारी मिलने के बाद एसएसपी संजीव कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं. आग कैसे लगी है, ये फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है. इस मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.
वैसे, मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। राहत और बचाव कार्य के दौरान बैंक मोड़ थानेदार पीके सिंह भी झुलस गए। उन्हें इलाज के लिए स्थानीय नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जबकि दो दर्जन लोगों को टावर से निकालकर बेहोशी की हालत में इलाज के लिए पास के अस्पताल भेजा गया। इनमें से कुछ की स्थिति गंभीर देखते हुए एसएनएमएमसीएच भेज दिया गया।
उधर, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर इस हादसे पर दुख जताया। उन्होंने कहा- धनबाद के आशीर्वाद टावर अपार्टमेंट में आग लगने से लोगों की मृत्यु अत्यंत मर्माहत करने वाली है। जिला प्रशासन की ओर से युद्ध स्तर पर कार्य किया गया। फिलहाल हादसे में घायल लोगों को उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है।
अगले ट्वीट में उन्होंने यह भी बताया, मैं खुद पूरे मामले को देख रहा हूं। परमात्मा दिवगंत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारों को दुःख की विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे। घायलों को शीघ्र चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए हर संभव कार्य किया जा रहा है।