बिग बॉस 13 के ग्रैंड फिनाले में अब महज चंद घंटे बचे है। 15 फरवरी को टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो Bigg Boss का ग्रैंड फिनाले होने वाला है। जिस वजह से घर में मौजूद कंटेस्टेंट काफी एक्साइटेड है। सभी घरवालों की जर्नी बहुत ही खूबसूरत रही है। बस एक दिन बाद ही इसका फिनाले है पता चल जाएगा कौन जीतेगा और कौन हारेगा।
वैसे Bigg Boss को देखने वाले दर्शकों को सीजन का विजेता कौन होगा इसके साथ- साथ ये जानने की उत्सुकता है कि इस सीजन की प्राइज मनी जीतने वाले को कितनी मिलेगी। वैसे अभी तब भले ही चैनल और मेकर्स ने प्राइज मनी की जानकारी नहीं दी हो लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, Bigg Boss 13 की प्राइज मनी दोगुनी हो गई है। ये प्राइज मनी पहले 50 लाख थी लेकिन अब इसको बढ़कर 1 करोड़ कर दी है।
जब बिग बॉस 13 शुरू हुआ था तब से कयास लगाए जा रहे थे कि बाकी सीजन के मुताबिक इस बार भी जीतने वाले कंटेस्टेंस्ट को प्राइज मनी 50 लाख मिलेगी। शुरूआती सीजन्स में मेकर्स और चैनल ने जीतने वाले कंटेस्टेंस्ट 1 करोड़ दिया था लेकिन बाद में उनको घटा कर कम कर दिया था। लेकिन अब उम्मीद की जा रही हैं कि विनर को 1 करोड़ रूपये की राशी मिलेगी।

