जो खो गया उसे कहाँ ढूंढें यह दर्द हर उस इंसान को होता है जिसने कभी अपनों को खोया हो, वक़्त बीत जाता है लेकिन खोये हुए अपने लौट कर नहीं आते । कुछ ऐसा ही अमेरिका के फ्लोरिडा में भी हुआ है। यहां विलियम नाम का 40 वर्षीय एक शख्स 22 साल पहले लापता हो गया था। 7 नवंबर 1997 को वो रात के वक्त क्लब गया और फिर वापस नहीं आया। इसके बाद परिवार ने मिसिंग पर्सन रिपोर्ट दर्ज कराई लेकिन विलियम का कोई पता नहीं लगा। दो दशक बाद भी पुलिस को विलियम का कोई सुराग नहीं मिला। मगर तकनीक ने लापता विलियम के शव को ढूंढ निकाला।
गूगल अर्थ (Google Earth) इमेज में लापता विलियम की कार को लोकेट कर लिया। दरअसल, पुलिस को एक कॉल आया। यह कॉल एक कार प्रॉपर्टी का सर्वे करने वाले व्यक्ति ने की थी। उसने बताया कि उसे एक लावारिस दिखी है। पुलिस उस जगह पर पहुंची तो देखा कि कार में विलियम के अवशेष बचे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कार यहां 2007 से गूगल अर्थ इमेज में नजर आ रही है। लेकिन किसी ने उसे नोटिस नहीं किया।
बतौर पुलिस विलियम ने ड्राइविंग के वक्त अपनी कार का कंट्रोल खो दिया और तालाब में पहुंच गया जहां डूबने से उसकी मौत हो गई। यह पहला मौका नहीं है जब गूगल अर्थ की मदद से किसी को ढूंढ़ा गया है। इससे पहले भी पुलिस ने गूगल अर्थ के जरिए भारत में एक शख्स को ढूढ़ निकाला था।
