New Year 2026 का Google Doodle

Google Doodle New Year’s Eve: पार्टी स्टाइल में गूगल कर रहा नए साल का स्वागत

New Year 2026 को Google Doodle फेस्टिव अंदाज में सेलिब्रेट कर रहा है. गूगल ने एक न्यू ईयर इब के लिए खास डूडल जारी किया है. इसमें चमकते अक्षर, बैलून और कन्फेटी नजर आते हैं. 2025 में भी कई इंटरैक्टिव और यादगार डूडल सामने आए हैं. इसकी झलक भी गूगल ने दिखाई है.
Google Doodle New Year’s Eve: गूगल ने नए साल की शुरुआत को खास बनाने के लिए New Year 2026 पर एक शानदार Google Doodle जारी किया है. यह डूडल पार्टी थीम पर है, जिसमें चमकते अक्षर, बैलून और कन्फेटी नजर आते हैं. हर साल की तरह इस बार भी गूगल ने अपने डूडल के जरिए दुनियाभर के लोगों के साथ नए साल का जश्न मनाया है. गूगल ने इसके साथ 2025 में आए Google Doodles ने आर्ट, टेक्नोलॉजी और कल्चर का अनोखा मेल दिखाया.

New Year 2026 का Google Doodle
New Year 2026 के मौके पर गूगल ने अपने लोगो को पूरी तरह पार्टी मूड में डिजाइन किया है. सामान्य गूगल लोगो को सुनहरे ग्लिटर वाले अक्षरों में दिखाया गया है, जबकि बीच में सिल्वर बैलून के रूप में 2025 लिखा हुआ नजर आता है. माउस होवर करने पर यह नंबर 2026 में बदल जाता है, जो नए साल की शुरुआत का संकेत देता है. नीचे की तरफ पार्टी पॉपर, सुनहरे और बैंगनी स्ट्रीमर, सितारे और कन्फेटी इसे मिडनाइट सेलिब्रेशन जैसा एहसास देते हैं.

Google Doodle का क्या है मतलब
Google के अनुसार, यह वार्षिक डूडल दुनियाभर में New Years Eve के जश्न को दर्शाता है. अरबों लोग इस मौके पर दोस्तों और परिवार के साथ बीते साल को याद करते हैं और नए साल का स्वागत करते हैं. जैसे ही घड़ी आधी रात का समय (12:00) दिखाती है, 2026 की आधिकारिक शुरुआत हो जाती है. यही भावना इस डूडल के डिजाइन और एनिमेशन में दिखाई देती है.

1998 से अब तक कैसा रहा Google Doodles का सफर
Google का पहला डूडल 1998 में बनाया गया था, जो एक आउट-ऑफ-ऑफिस मैसेज जैसा था. इसके जरिए बताया गया था कि Larry Page और Sergey Brin बर्निंग मैन फेस्टिवल में गए हैं. बीते ढाई दशक में Google 5,000 से ज्यादा डूडल बना चुका है. समय के साथ डूडल में एनिमेशन, वीडियो, VR और AI जैसे एडवांस फीचर्स जुड़े और यह एक ग्लोबल आर्ट फॉर्म बन गया है.

2025 के प्रमुख और यादगार Google Doodles
साल 2025 में Google Doodles ने इंटरएक्टिव गेम्स और बड़े ग्लोबल इवेंट्स को खास अंदाज में पेश किया. Rise of the Half Moon जैसे गेम, Halloween PAC-MAN अपडेट और AI Mode Super G लोगो चर्चा में रहे. Lunar New Year, Earth Day और भारत का Independence Day भी डूडल के जरिए सेलिब्रेट किया गया. साल के अंत में Google ने UK और US में 2025 Year in Search वीडियो के जरिए दुनिया की सबसे चर्चित खोजों को दिखाया, जिसने पूरे साल की डिजिटल कहानी बयां की.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1