अगर आप 10वीं पास हैं और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद काम की है. दिल्ली में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) भर्ती के आवेदन शुरू हो चुके हैं.
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 17 दिसंबर से आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 714 पदों को भरा जाएगा. इनमें अलग-अलग वर्गों के लिए पद तय किए गए हैं. सामान्य वर्ग के लिए सबसे ज्यादा पद रखे गए हैं. इसके अलावा ओबीसी, एससी, एसटी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए भी अच्छी संख्या में रिक्तियां हैं. इससे साफ है कि सभी वर्गों के युवाओं को बराबर मौका देने की कोशिश की गई है.

