देश के काफी हिस्सों से कोरोना को मात देने वाली अच्छी ख़बरें सामने आ रही है । भारत में कोरोना की रफ्तार तेजी से कम हो रही है। बीते दिन देश में एक लाख 26 हजार 649 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस दौरान 2 लाख 54 हजार 879 लोगों ने संक्रमण को मात भी दी। नए संक्रमितों का आंकड़ा बीते 55 दिनों में सबसे कम है। इससे पहले 7 अप्रैल को 1 लाख 26 हजार 276 लोगों में कोरोना के लक्षण मिले ।
आपको बता दें कि मौत के आंकड़ों में भी कमी आने लगी है। करीब 35 दिन बाद सोमवार को रोजाना मौत का आंकड़ा 3,000 से नीचे आया। इस दौरान 2,781 संक्रमितों की मौत हो गई। इससे पहले 26 अप्रैल को 2,762 लोगों की जान चली गई थी।
इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में एक दिन में 1 लाख 31 हजार 31 की गिरावट आई है। अब 18 लाख 90 हजार 975 संक्रमितों का इलाज चल रहा है। बीते 22 दिन में इसमें 18 लाख 50 हजार 327 की कमी आई है। दूसरी लहर में 9 मई को पीक आया था। तब 37 लाख 41 हजार 302 केस सक्रिय थे ।