DELHI NEWS

घर खरीदने का सुनहरा मौका! दिल्ली में गैरेज के साथ प्रीमियम फ्लैट्स करा सकते हैं बुक

अगर आप दिल्ली में रहते हैं और अपना खुद का एक आशियाना बनाना चाहते हैं, तो ये खबर आपके लिए ही है. दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) आजादी के जश्न से पहले ही अपनी नई हाउसिंग स्कीम से लोगों को अपने घर की खुशी और जश्न मनाने का मौका देने जा रही है.

250 फ्लैट्स के साथ कार- स्कूटर गैरेज भी उपलब्ध

दरअसल, डीडीए स्वतंत्रता दिवस से पहले एक नई प्रीमियम हाउसिंग स्कीम लॉन्च करने जा रहा है, जिसे हाल ही में उपराज्यपाल द्वारा हरी झंडी मिल चुकी है. इस योजना के तहत राजधानी के कई प्रमुख इलाकों में कुल 250 फ्लैट्स के साथ कार और स्कूटर गैरेज भी उपलब्ध कराए जाएंगे.

किस इलाके में कितने फ्लैट्स

इस योजना में वसंत कुंज, जसोला (पॉकेट 1बी) और द्वारका (सेक्टर 19बी) में कुल 39 हाई इनकम ग्रुप (HIG) फ्लैट्स होंगे. वहीं, जहांगीरपुरी, नंद नगरी, द्वारका और पीतमपुरा में 48 मिडिल इनकम ग्रुप (MIG) फ्लैट्स मिलेंगे। रोहिणी में 22 लोअर इनकम ग्रुप (LIG) फ्लैट्स शामिल किए गए हैं. इसके अलावा एक्सपेंडेबल हाउसिंग स्कीम (EHS) के तहत द्वारका के नसीरपुर (पॉकेट 9) में 66 फ्लैट्स की पेशकश की जाएगी. सेल्फ फाइनेंसिंग स्कीम (SFS) की श्रेणी में दो फ्लैट्स रोहिणी सेक्टर 18 और शालीमार बाग में मिलेंगे.

DDA इस बार गैरेज सुविधाओं को भी लेकर आई है. पीतमपुरा में 16 कार गैरेज और माल रोड तथा अशोक विहार में कुल 51 स्कूटर गैरेज भी योजना का हिस्सा हैं. DDA की यह योजना उन लोगों के लिए सुनहरा मौका साबित हो सकती है जो राजधानी में बेहतर लोकेशन और सुविधाओं के साथ घर की तलाश में हैं.

इस प्रकार होंगी फ्लैट्स की कीमतें

● HIG फ्लैट्स: 1.64 करोड़ से 2.54 करोड़ रुपये तक
● MIG फ्लैट्स: 60 लाख से 1.5 करोड़ रुपये
● LIG फ्लैट्स: 39 लाख से 54 लाख रुपये
● SFS फ्लैट्स: 90 लाख से 1.07 करोड़ रुपये
● EHS फ्लैट्स: 38.7 लाख रुपये
● कार और स्कूटर गैरेज: 3.17 लाख से 43 लाख रुपये के बीच

इस योजना की जानकारी मात्र से द्वारका और रोहिणी में फ्लैट लेने वाले रोहित शर्मा, योगेश चंदेला समेत आम जनता काफी उत्साहित हैं. उनका मानना है कि DDA द्वारा लाई जा रही ये स्कीम उनके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा. अब देखना होगा कि जब ये स्कीम DDA द्वारा लॉन्च होगी तो आम जनता कितना रिस्पॉन्स देती है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1