Bihar BTSC Jobs 2025

बिहार में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, BTSC ने निकाली 4654 पदों पर भर्तियां, यहां जानिए आवेदन करने का आसान तरीका

बिहार के युवाओं के लिए खुशखबरी है. बीएसएससी और बीपीएससी के बाद अब बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने भी नौकरी का मौका पेश किया है. आयोग ने चार बड़े क्षेत्रों में वर्क इंस्पेक्टर, हॉस्टल मैनेजर, डेंटल हाइजिनिस्ट और जूनियर इंजीनियर के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. कुल 4654 पद इस भर्ती में भरे जाएंगे. आवेदन की प्रक्रिया 10 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी और 10 नवंबर 2025 तक चलेगी. इच्छुक उम्मीदवार BTSC की आधिकारिक वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
सबसे ज्यादा पद जूनियर इंजीनियर के लिए हैं. इस श्रेणी में कुल 2747 पद भरे जाएंगे. इसके अलावा, वर्क इंस्पेक्टर के 1114, डेंटल हाइजिनिस्ट के 702 और हॉस्टल मैनेजर के 91 पद रखे गए हैं.
जूनियर इंजीनियर के पदों में सिविल, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग के पद शामिल हैं. सिविल इंजीनियरिंग के लिए 2591 पद, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के लिए 86 और मैकेनिकल इंजीनियरिंग के लिए 70 पद रखे गए हैं.
हॉस्टल मैनेजर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन उन स्कूल और छात्रावासों के लिए किया जाएगा जो जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास और अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण छात्रावास में कार्यरत होंगे. इसके लिए उम्मीदवारों ने B.Sc (आतिथ्य एवं होटल प्रशासन) या होटल मैनेजमेंट में स्नातक/पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा किया होना चाहिए. आयु सीमा 21 से 37 वर्ष है और वेतनमान सातवें वेतन आयोग के अनुसार लेवल-4 के अनुसार होगा.

वर्क इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों ने मैट्रिक पास किया हो और किसी मान्यता प्राप्त ITI संस्थान से ड्राफ्ट्समैन सिविल, सर्वेयर या प्लंबर ट्रेड में सर्टिफिकेट लिया हो. आयु सीमा 18 से 37 वर्ष रखी गई है.
डेंटल हाइजिनिस्ट के लिए उम्मीदवारों ने 10+2 (जीव विज्ञान विषय के साथ) पास किया हो और किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से डेंटल हाइजिनिस्ट में 2 साल का डिप्लोमा किया हो. इसके अलावा उम्मीदवार का नाम बिहार राज्य दंत परिषद में पंजीकृत होना चाहिए. आयु सीमा 18 से 37 वर्ष और वेतनमान 5200-20200 + ग्रेड पे 2400 के अनुसार तय है.

आवेदन शुल्क विभिन्न वर्गों के लिए अलग-अलग है. जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये और एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये तय किया गया है.

आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी. उम्मीदवार BTSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नया रजिस्ट्रेशन करेंगे. उसके बाद लॉगिन करके फॉर्म में सभी आवश्यक विवरण भरेंगे और जरूरी दस्तावेज अपलोड करेंगे. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा और आवेदन सब्मिट करने के बाद उसका प्रिंट आउट सुरक्षित रखना होगा.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1