Gold Rate 16 December

Gold Price Today: सोने के कीमत में तेजी पर लगा ब्रेक! जानिए 16 दिसंबर को दिल्ली से चेन्नई तक किस रेट पर बिक रहा सोना

Gold Price Today: घरेलू फ्यूचर मार्केट में सोने की कीमतों में मंगलवार, 16 दिसंबर को गिरावट देखने को मिल रही है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 5 फरवरी, 2026 का एक्सपायरी वाला गोल्ड फ्यूचर वायदा मंगलवार को 1,33,523 रुपए (प्रति 10 ग्राम) पर ओपन हुआ. इसके आखिरी कारोबारी दिन एमसीएक्स पर सोना 1,34,130 रुपए पर ट्रेड करते हुए बंद हुआ था.

16 दिसंबर की सुबह 10:35 बजे, एमसीएक्स पर 5 फरवरी का एक्सपायरी वाला गोल्ड 1,33,773 रुपए पर ट्रेड कर रहा था. जो कि पिछले दिन की बंद कीमत से लगभग 360 रुपये की गिरावट दिखाता है. एमसीएक्स गोल्ड शुरुआती कारोबार में 1,38,875 रुपए के हाई लेवल पर पहुंचा था.

आपके शहर में सोने का भाव (गुड रिटर्न के अनुसार)

दिल्ली में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)

24 कैरेट – 1,34,010 रुपए
22 कैरेट – 1,22,850 रुपए
18 कैरेट – 1,00,540 रुपए

मुंबई में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)

24 कैरेट – 1,33,860 रुपए
22 कैरेट – 1,22,700 रुपए
18 कैरेट – 1,00,390 रुपए

चेन्नई में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)

24 कैरेट – 1,34,730 रुपए
22 कैरेट – 1,23,500 रुपए
18 कैरेट – 1,03,000 रुपए

कोलकाता में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)

24 कैरेट – 1,33,860 रुपए
22 कैरेट – 1,22,700 रुपए
18 कैरेट – 1,00,390 रुपए

अहमदाबाद में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)

24 कैरेट – 1,33,910 रुपए
22 कैरेट – 1,22,750 रुपए
18 कैरेट – 1,00,400 रुपए

लखनऊ में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)

24 कैरेट – 1,34,010 रुपए
22 कैरेट – 1,22,850 रुपए
18 कैरेट – 1,00,540 रुपए

पटना में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)

24 कैरेट – 1,33,910 रुपए
22 कैरेट – 1,22,750 रुपए
18 कैरेट – 1,00,440 रुपए

हैदराबाद में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)

24 कैरेट – 1,33,860 रुपए
22 कैरेट – 1,22,700 रुपए
18 कैरेट – 1,00,390 रुपए

सोने के कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव आता रहता है. इसके पीछे बहुत से कारण होते हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजारों की हलचल, वैश्विक अनिश्चितता, रुपये की चाल और सरकारी टैक्स जैसे फैक्टर सीधे तौर पर गोल्ड की कीमतों को प्रभावित करते हैं.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1