Silver

Gold बना ‘SUPER LUXURY’ ! Silver बनी रॉकेट! जाने कहां जाकर रुकेगी कीमतों की उड़ान?

शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है…यह टैगलाइन आपने मार्केट संबंधी किसी भी ऐड के बाद में सुनी और पढ़ी जरूर होगी. अभी यह एकदम सटीक बैठती हुई दिख रही है. शेयर बाजार कभी हरा हो रहा है और कभी एकदम से गोता लगा जा रहा है. इसी तरह बिल्कुल सोने और चांदी के साथ भी हो रहा है. भारतीय शेयर बाजार बीते गुरुवार को थोड़ा सुधरा तो सोने और चांदी के भाव एक दम से नीचे आ गए. चांदी की ईटीएफ तो 20 फीसदी तक गिर गए. मगर फिर कहानी आज एकदम उलट गई. दोनों प्रमुख कमोडिटीज ने फिर से वापसी की और आज गोल्ड और सिल्वर के भाव बीते गुरुवार के लो से 30% चढ़ गए.

23 जनवरी को गोल्ड और सिल्वर के एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ETF) में तेज रिकवरी देखी गई. कल ये काफी नीचे गिरे थे, लेकिन आज इनमें जोरदार उछाल आया और ये अपने पिछले नुकसान की भरपाई करने में कामयाब रहे. इस दौरान प्रीशियस मेटल्स यानी सोना और चांदी ने नए-नए ऑल-टाइम हाई स्तर छुए. हालांकि, ETF अभी भी अपने 52 हफ्ते के सबसे ऊंचे स्तर से थोड़े नीचे ट्रेड कर रहे हैं, जो परसों लगे थे.

सिल्वर ईटीएफ में शानदार रिकवरी
Tata Silver ETF में कल 24% तक की भारी गिरावट आई थी और ये 25.56 रुपये के निचले स्तर तक पहुंच गया था लेकिन आज इसने शानदार रिकवरी की और 17% से ज्यादा बढ़कर 33 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गया. यानी कल के सबसे निचले स्तर से आज तक इसमें करीब 29% का उछाल आया. इसी तरह Groww Gold ETF आज सबसे ज्यादा बढ़ने वाला गोल्ड ETF रहा, जो 7% की तेजी के साथ 155.97 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि वैश्विक अनिश्चितता बढ़ने की वजह से निवेशक सुरक्षित निवेश की तरफ तेजी से बढ़ रहे हैं, और इसी वजह से सोना-चांदी में यह तेजी देखी जा रही है.

बजट के बारे में कितना जानते हैं आप? यहां चेक करें अपना नॉलेज

Motilal Oswal के कमोडिटी एक्सपर्ट्स नवनीत दमानी और मनव मोदी का मानना है कि अभी सोना ज्यादा बेहतर विकल्प लग रहा है. चांदी ने हाल के समय में बहुत तेज रैली दिखाई है, जिसके कारण गोल्ड-सिल्वर रेशियो अब काफी कम हो गया है. इसलिए निकट भविष्य में सोने का रिस्क-रिवॉर्ड अनुपात ज्यादा अच्छा दिख रहा है. लंबे समय में चांदी भी मजबूत बनी हुई है क्योंकि इंडस्ट्री में इसकी मांग बढ़ रही है और फिजिकल मार्केट में सप्लाई टाइट है, लेकिन अभी चांदी में ज्यादा उतार-चढ़ाव की संभावना है. इसीलिए इस समय सोने में ज्यादा निवेश करना बेहतर रहेगा, ताकि बाजार के उतार-चढ़ाव का असर कम हो और निवेशक प्रीशियस मेटल्स में बने रह सकें.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1