बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को कपूत बता दिया है. मंगलवार (23 सितंबर, 2025) को वे बेगूसराय में पत्रकारों से बात कर रहे थे. सांसद गिरिराज सिंह ने कहा, “तेजस्वी यादव जी से मैं निवेदन करूंगा कपूत को मां आशीर्वाद नहीं देती हैं. अगर वह आशीर्वाद दे देंगी तो जीवन भर वे सत्ता में नहीं आ सकेंगे.”
गिरिराज सिंह ने कहा, “उनके (तेजस्वी) पिता जी ने जो बिहार के साथ किया वह अब दोबारा नहीं होगा. अगर दोबारा के लिए आशीर्वाद मांगेंगे तो करोड़ों बेटा मां दुर्गा से यही आशीर्वाद मांगता है कि हे मां लालू जी के खानदान को फिर से सत्ता में कभी नहीं आने दीजिए. पहले पूरा बिहार पुलिस के बल पर चलता था. अब वो दिन फिर न देखने को मिले, इसलिए तेजस्वी जी आपने गलत आशीर्वाद मांग लिया.”