गाजियाबाद की पटाखा फैक्ट्री में आग, आठ लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में एक पेंसिल बम बनाने वाली Factory में भीषण आग लग गई है। आग की चपेट में आने से अभी तक 8 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में सात महिलाएं और एक बच्चा है। हादसे में कम-से-कम 4 अन्य जख्मी भी हुए हैं जिन्हें अस्पताल भेजा गया है। आग पर काबू पाने के लिए फायर बिग्रेड और पुलिस की टीम घटनास्थल पर मौजूद है।


इस अवैध Factory में बर्थडे केक पर लगने वाले पेंसिल बम और मोमबत्ती बनाई जाती है। Factory में महिलाओं और बच्चे भी काम करते हैं। हादसे की सूचना मिलने के तत्काल बाद ही पुलिस और फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। आग बुझाने का काम जारी है। घायलों को निकालकर अस्पताल भेजने का काम किया जा रहा है। घायलों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। आसपास के लोगों ने बताया कि गांव में ही यह Factory चल रही थी। आसपास के लोग ही इस फैक्ट्री में आकर काम करते थे। जिलाधिकारी अजय शंकार पांडे ने बताया है कि 8 लोगों की मौत हो चुकी है और कम-से-कम चार लोग घायल भी हैं।


आग लगने के कारण बाहर नहीं निकल सके लोग
चीफ फायर सेफ्टी ऑफिसर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि 4 बजे के करीब यहां पर आग एक छप्पर में लगी जिसके बाद पूरी Factory में यह आग फैल गई। अंदर काम कर रहे लोग बाहर नहीं निकल सके। जलने की वजह से इन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। Factory मालिक का नाम नितिन बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि अंदर कुछ और लोग भी फंसे हो सकते है जिन्हें निकालने के लिए पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम लगी हुई है।

गुस्साए लोगों ने डीएम-एसएसपी को घेरा
अवैध Factory में हुए धमाके में लोगों की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने मौके पर पहुंचे DM और SSP को घेर लिया है। आक्रोशित लोग शवों को घटनास्थल से नहीं हटाने दे रहे हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। आरोप है कि 3 महीने पहले ही यह फैक्ट्री अवैध रूप से शुरू की गई थी और सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे।

घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने DM और SSP को निर्देश दिए हैं कि घायलों को तुरंत राहत पहुंचाई जाए। साथ ही दोनों अधिकारियों का कहा गया है कि घटनास्थल की जांच करके रविवार शाम तक ही रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1