Bank Holidays

अभी निपटा लें सारे अपने काम, 5, 10 या 15 नहीं पूरे 18 दिन बंद रहेंगे बैंक,यहां देखें RBI की हॉलिडे लिस्ट

Bank Holiday in December: साल 2025 के आखिरी महीने यानी दिसंबर में देश के अलग अलग राज्यों और शहरों में कई दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. चार रविवार और दूसरे और चौथे शनिवार को भी मिला लिया जाए तो कुल 18 दिनों का अवकाश रहने वाला है. भारत में बैंक अवकाश राज्यों के अनुसार अलग-अलग होते हैं और नेशनल, रीजनल और और धार्मिक आयोजनों के अनुसार अवकाशों को बांटा गया है. इस महीने में सबसे अहम त्योहार क्रिसमस है. जिसमें बैंकों का अवकाश रहेगा. वहीं दूसरी ओर आदिवासी दिवस उन अवसरों में शामिल है जब दिसंबर 2025 में बैंक बंद रहेंगे. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर देश में किस शहर में किस मौके पर बैंकों का अवकाश रहेगा.

दिसंबर 2025 में बैंक हॉलिडे
डेट स्टेट हॉलिडे
1 दिसंबर अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड राज्य स्थापना दिवस और स्वदेशी आस्था दिवस
3 दिसंबर गोवा सेंट फ्रांसिस जेवियर पर्व
12 दिसंबर मेघालय पा तोगन नेंगमिन्जा संगमा पुण्यतिथि
18 दिसंबर मेघालय यू सोसो थाम
19 दिसंबर गोवा गोवा मुक्ति दिवस
20 दिसंबर सिक्किम लोसूंग या नामसूंग
22 दिसंबर सिक्किम लोसूंग या नामसूंग
24 दिसंबर मिजोरम, नागालैंड, मेघालय क्रिसमस की पूर्व संध्या
25 दिसंबर देश भर के बैंक क्रिसमस
26 दिसंबर मिजोरम, नागालैंड, मेघालय क्रिसमस
27 दिसंबर नागालैंड क्रिसमस
30 दिसंबर मेघालय यू कियांग नांगबाह पुण्यतिथि
31 दिसंबर आईजॉल और इंफाल नए साल की पूर्व संध्या/इमोइनु इराटपा
यहां देखें बैंकों की पूरी लिस्ट
1 दिसंबर (सोमवार) राज्य स्थापना दिवस और स्वदेशी आस्था दिवस के अवसर पर अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड क्षेत्रों में बैंक बंद रहेंगे.
3 दिसंबर (बुधवार) संत फ्रांसिस जेवियर की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में गोवा में बैंक बंद रहेंगे.
7 दिसंबर (रविवार) रविवार होने की वजह से देश के सभी बैंकों में अवकाश रहेगा.
12 दिसंबर (शुक्रवार) मेघालय में गारो जनजाति के स्वतंत्रता सेनानी पा तोगन नेंगमिनजा संगमा की पुण्यतिथि मनाई जाएगी.
13 दिसंबर (चौथा शनिवार) चौथा शनिवार होने की वजह से देश के सभी बैंकों में अवकाश रहेगा.
14 दिसंबर (रविवार) रविवार होने की वजह से देश के सभी बैंकों में अवकाश रहेगा.
18 दिसंबर (गुरुवार) मेघालय में खासी कवि यू सोसो थाम की पुण्यतिथि के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे, जिन्हें “खासी कविता के अग्रदूत” के रूप में जाना जाता है.
19 दिसंबर (शुक्रवार) इस दिन, गोवा मुक्ति दिवस के अवसर पर गोवा में बैंक बंद रहेंगे, जो 1961 में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पुर्तगाली शासन से गोवा की मुक्ति का प्रतीक है.
20 दिसंबर (शनिवार) और 22 दिसंबर (सोमवार) सिक्किम में बैंक इन दिनों लोसूंग या नामसूंग के कारण बंद रहेंगे. यह त्योहार लेप्चा और भूटिया समुदायों द्वारा फसल कटाई के मौसम के अंत और सिक्किमी नव वर्ष की शुरुआत के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. वहीं, 21 दिसंबर को रविवार है. बैंक आमतौर पर रविवार को बंद रहते हैं. इसलिए, सिक्किम में बैंक लगातार तीन दिन बंद रहेंगे.
21 दिसंबर (रविवार) रविवार होने की वजह से देश के सभी बैंकों में अवकाश रहेगा.
24 दिसंबर (बुधवार) मिज़ोरम, नागालैंड और मेघालय में बैंक क्रिसमस से एक दिन पहले क्रिसमस की पूर्व संध्या पर बंद रहेंगे.
25 दिसंबर (गुरुवार) देश भर के बैंक क्रिसमस के अवसर पर बंद रहेंगे. यह दिन ईसाई लोग ईसा मसीह के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाते हैं.
26 दिसंबर (शुक्रवार) क्रिसमस के उपलक्ष्य में मिज़ोरम, नागालैंड और मेघालय में बैंक बंद रहेंगे. गौरतलब है कि इन राज्यों में सप्ताहांत की छुट्टियों सहित लगातार चार दिन बैंक बंद रहेंगे.
27 दिसंबर (शनिवार) चौथे शनिवार की वजह से पूरे देश में अवकाश रहेगा. साथ ही क्रिसमस के उपलक्ष्य में कोहिमा में बैंक बंद रहेंगे.
28 दिसंबर (रविवार) रविवार होने की वजह से देश के सभी बैंकों में अवकाश रहेगा.
30 दिसंबर (मंगलवार) इस दिन मेघालय में स्वतंत्रता सेनानी यू कियांग नांगबाह की पुण्यतिथि मनाई जाती है, जिन्हें अंग्रेजों ने सरेआम फांसी पर लटका दिया था. इसलिए, इस क्षेत्र में बैंक बंद रहेंगे.
31 दिसंबर (बुधवार) मिज़ोरम और मणिपुर में बैंक नए साल की पूर्व संध्या और धन एवं समृद्धि की देवी को समर्पित प्रकाश पर्व इमोइनु इरतपा के अवसर पर बंद रहेंगे.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1