देश में हर रोज कोरोना वायरस(COVID 19) के मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों में बड़ी संख्या में तबलीगी जमात के लोग भी शामिल है. अब बिहार में तबलीगी जमात के लोग खुद अपनी पहचान उजागर करने के लिए आगे आए हैं.
- दिल्ली के निजामुद्दीन से गया आए थे 13 जमाती
- फिलहाल इनमें कोरोना के लक्षण नहीं
दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के मरकज में कई लोग शामिल हुए थे. इन तबलीगी जमात के लोगों में काफी सारे लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद कई राज्य सरकारों ने तबलीगी जमात के लोगों से खुद आगे आने की अपील की थी.
इस क्रम में गया जिले के शेरघाटी में दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज से लौटे तबलीगी जमात के लगभग एक दर्जन से अधिक लोगों ने गुरुवार को प्रशासन से मुलाकात कर जमात से जुडे़ होने की बात उजागर की है. जिसके बाद उनकी स्वास्थ्य जांच कराई गई.
स्थानीय अनुमंडल के बाराचट्टी प्रखंड के भध्या गांव में रह रहे जमात के 13 सदस्यों ने गया जिले के बाराचट्टी प्रशासन से मुलाकात की और तबलीगी जमात से जुड़े होने की बात स्वीकार की. साथ ही जानकारी दी कि 22 फरवरी को धर्म प्रचार के लिए दिल्ली से भध्या गांव पहुंचे थे.
तबलीगी जमात से जुड़े इन लोगों की मेडिकल जांच से जुडे़ अनुमंडलीय अस्पताल शेरघाटी के उपाधीक्षक डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने बताया की बाराचट्टी से लाए गए सभी जमातियों की स्वास्थ्य जांच हुई. इनमें फिलहाल संक्रमण के लक्षण नहीं पाए गए हैं. उन्हें क्वारनटीन में रखने की सलाह के साथ बाराचट्टी प्रशासन को सौंप दिया गया हैं.
वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाराचट्टी के स्वास्थ्य प्रबंधक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जमाती भध्या गांव में रह रहे थे, जो दिल्ली के निजामुद्दीन से 22 फरवरी को गया जिले के बाराचट्टी प्रखंड के भध्या गांव पहुंचे थे. प्रशासन के समक्ष अपनी पहचान उजागर करने वाले कुल जमातियों की संख्या 13 है. इनमें से 10 दिल्ली, एक उत्तराखंड और दो उत्तर प्रदेश के रहने वाले है.

